Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
SP MP Priya Saroj: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर महंत राजू दास की अमर्यादित टिप्पणी से विवाद बढ़ गया है. सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से पूछा कि महंत अभी तक जेल क्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महंत राजू दास की टिप्पणी पर सियासी बवाल
- प्रिया सरोज ने महंत की गिरफ्तारी की मांग की
- रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की चर्चा
लखनऊ. प्रयागराज महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की अमर्यादित टिप्पणी पर प्रदेश का सियासी पार चढ़ गया है. जहां एक ओर समाजवादी पार्टी की तरफ से महंत राजू दास के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है तो वहीं इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया और मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज ने भी आक्रोश व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए सांसद प्रिया सरोज ने यूपी पुलिस से पूछा है कि यह बाबा अभी तक जेल क्यों नहीं गया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ” ये बाबा है? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया.” प्रिय सरोज ने पुलिस से महंत राजू दास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि मछलीशहर सांसद इन दिनों इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई और शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. दोनों परिवारों की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि बातचीत चल रही है और सभी की रजामंदी भी है.
यह भी पढ़ें: 3 गोली खाकर भी नहीं मानी हार, मौत को देगा मात, जानिए कौन है STF का जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर आप कुंभ जा रहे हैं तो पीडीए के भगवान मुलायम सिंह के दर्शन जरूर करें. महंत राजू दास ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मुलायम सिंह को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की. जिसके बाद से समाजवादी पार्टी में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
Lucknow,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 11:14 IST