Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
FIITJEE Coaching Center In Ghaziabad : गाजियाबाद में इंजिनियरिंग कोचिंग सेंटर FIITJEE के बंद होने के बाद अब जिले के अन्य कई कोचिंग और स्कूल भी रेडार पर आ गए हैं. कोचिंग सेंटरों के अलावा विद्यालयों का निरीक्षण क…और पढ़ें
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में फेमस कोचिंग सेंटर FIITJEE को बंद कर दिया गया है. आरोप है कि FIITJEE का संचालन बिना मान्यता के हो रहा था. इस घटना के बाद अब जिले के अन्य कई कोचिंग और स्कूल भी रेडार पर आ गए हैं. गौरतलब है कि राजनगर ब्रांच के FIITJEE सेंटर के खिलाफ शिक्षा विभाग की तरफ से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद यह बंद कर दिया गया है. हालांकि इस फैसले से सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के सभी बीईओ को कोचिंग सेंटर्स की रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता जांचने का निर्देश दे दिया गया है. राजनगर में संचालित हो रहा FIITJEE कोचिंग सेंटर के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद यह बंद कर दिया गया. यूपी कोचिंग रेगुलेशन ऐक्ट 2002 के तहत रजिस्ट्रेशन के बगैर ही संचालन किया जा रहा था. यहां 800 छात्र 3.5 लाख से 5 लाख तक फीस देकर पढ़ाई कर रहे थे. परीक्षा से पहले सेंटर बंद होने से उन्हें दिक्कत हो गई है.
इन लोगों को बनाया गया नोडल अधिकारी
कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने टीम का गठन कर दिया है. टीम कोचिंग सेंटरों के साथ विद्यालयों का निरीक्षण भी करेगी. बिना मान्यता के चल रहे कोचिंग सेंटरों और विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. टीम का नोडल अधिकारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार पांडेय को बनाया गया है. भोजपुर ब्लॉक के लिए खंड शिक्षा अधिकारी इश्क लाल को सह नोडल अधिकारी व राजकीय इंटर कॉलेज त्योडी के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह को नामित सह नोडल अधिकारी बनाया गया है. मुरादनगर ब्लॉक के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद को सह नोडल अधिकारी व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सुषमा सुमन कोसह नोडल अधिकारी बनाया गया है. रजापुर ब्लॉक के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान को सह नोडल अधिकारी व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटौर की प्रधानाध्यापिका वंदना रस्तौगी को नामित सह नोडल अधिकारी बनाया गया है.
Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 19:45 IST