Last Updated:
‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ साउथ से निकली दो ऐसी फिल्में हैं जिनका दर्शकों के सिर पर ऐसा खुमार चढ़ा कि इनके सीक्वल ने भी बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया. पिछले साल रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर …और पढ़ें
नई दिल्ली. पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त तबाही मचाई थी. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर ऐसा भूचाल लाया कि बॉलीवुड की कई फिल्में इसमें ढेर हो गईं. वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’, ‘पुष्पा 2’ की आंधी के सामने तिनके भर भी नहीं टिक पाई. फिल्म को न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिला. ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस पर 1800 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी और अब ‘पुष्पा रिलोडेड’ सिनेमाघरों में कहर बरपा रही है. इन सबके बीच अब दर्शकों को 3 साल पहले साउथ के गलियारों से निकली ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ के सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार है.
साल 2022 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से निकली ‘कांतारा’ ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. फिल्म के टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन से सभी हैरान थे. ‘कांतारा’ को बनाते वक्त निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने शायद ये सपने में भी नहीं सोचा होगा कि फिल्म लागत से 25 गुना ज्यादा कमाई कर ऐसा इतिहास रच देगी.
बड़े-बड़े सितारे भी ‘कांतारा’ के हुए फैन
‘कांतारा’ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन उबरी. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को भी उनके अभिनय का मुरीद बना दिया था. ऋतिक रोशन, अल्लू अर्जुन जैसे सितारे भी ऋषभ शेट्टी के विजन और शानदार अभिनय के कायल हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘कांतारा’ की जमकर तारीफों के पुल बांधे थे.
बजट से 25 गुना ज्यादा की कमाई
16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘कांतारा’ ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर लागत से 25 गुना ज्यादा कमाई कर सिनेमा की दुनिया में नया इतिहास रचा. बॉक्स-ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा रुपए छापने वाली इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है, जो इस बार शुरुआत से ही विवादों में घिर गई है. ‘कांतारा 2’ की शूटिंग कर्नाटक के घने जंगलों में हो रही है, जहां स्थानीय लोगों ने जंगलों को नुक्सान पहुंचाने के लिए फिल्ममेकर्स की शिकायत दर्ज करा दी थी.
‘कांतारा 2’ के सेट पर हुई भिड़ंत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज की गई शिकायत में जिला पंचायत के सदस्य ने कहा कि पहले से ही वहां के किसान हाथियों के आंतक से जूझ रहे हैं और इन सबके बीच अब फिल्म की शूटिंग ने जंगलों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही कुछ लोगों ने फिल्म की शूटिंग में भी खलल डाला था. उनका दावा था कि मेकर्स उनके जंगलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं. इस भिड़ंत के दौरान लोगों के बीच हाथापाई भी हुई जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर सामने आई है.
125 करोड़ के बजट में बन रही ‘कांतारा’ की सीक्वल
पहली फिल्म ‘कांतारा’ की छप्परफाड़ सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी ने अपनी सीक्वल का बजट बढ़ा लिया है. इस बार ये फिल्म 125 करोड़ के बड़े बजट में बन रही है. स्थानीय आस्थाओं और अंधविश्वास पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ में लीड रोल निभाने के साथ ही ऋषभ शेट्टी ने इसमें अपने शानदार डायरेक्शन का प्रदर्शन भी किया था.
New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 12:15 IST