Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Milkipur Upchunav: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में 55 हजार पासी वोटर्स की भूमिका काफी अहम. इस बार पासी वोटर्स का मूड क्या है, वे किसे वोट करेंगे, क्या पासी वोटर बंटेगा? ऐसे तमाम सवालों के साथ न्यूज़18 ने मिल्की…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मिल्कीपुर उपचुनाव में पासी वोटरों का रुझान भाजपा की ओर
- चिरौली गाँव में युवा और महिलाएं भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते दिखे
- बसपा के न होने से उसके वोटरों का झुकाव भी भाजपा की ओर
अयोध्या. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पासी समाज से आने वाले सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने भी पासी समाज से चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. अब सवाल यह है कि क्या पासी समाज बंटेगा? क्या पासी समाज भाजपा और सपा दोनों को वोट करेगा? क्योंकि दलित बिरादरी से आने वाले पासी समाज के 55,000 मतदाता हैं.
दोनों प्रत्याशी अपनी तरफ पासी समाज के मतदाताओं को कितना आकर्षित कर पाते हैं, यह चुनाव में देखने वाली बात होगी. न्यूज़ 18 की टीम ने पासी बाहुल्य गांव चिरौली में जाकर लोगों की राय जानने की कोशिश की. वहां से यह बात सामने आई कि पासी समाज का अधिकांश हिस्सा भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की तरफ जा रहा है. यहां तक कि महिलाएं भी समाजवादी पार्टी को छोड़कर इस बार कमल को वोट देने की बात कर रही हैं. आइए जानते हैं मिल्कीपुर के पासी समाज के मतदाताओं की राय.
ब्ज्प प्रत्याशी के पक्ष में दिखे युवा और महिलाएं
गांव चिरौली के युवाओं ने इस बार उपचुनाव में किसे वोट देंगे इस पर खुलकर अपनी राय रखी. युवाओं का कहना था कि वे इस बार बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान को वोट करेंगे. वहीं एक दूसरे युवा ने सपा संसद अवधेश प्रसाद पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया. उसका कहना था कि रोड बनवाने का वादा किया था, लेकिन जीतने के बाद आए भी नहीं. गांव की महिलाओं में भी एक ही राय देखने को मिली कि वे बीजेपी प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगी.
बसपा का वोटर किसके साथ
गौरतलब है कि मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बापसा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं. लिहाजा इस स्थिति में बसपा के समर्थक जिसकी तरफ जाएंगे उसका पलड़ा मजबूत रहेगा. चिरौली गांव के बसपा समर्थकों का कहना है कि पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं है, लिहाजा चंद्रभानु पासवान की तरफ ही झुकाव है. बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर आजाद समाज पार्टी की तरफ से भी पासी प्रत्याशी मैदान में है. चंद्रशेखर आजाद ने समावजदी पार्टी के बागी सूरज चौधरी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस के बागी भोलानाथ भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके बीच मुकाबला है. इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है. नतीजे 8 फ़रवरी को आएंगे.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 11:43 IST