Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ajab Gajab: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है. जो आम लोगों के साथ ही एक बड़े चोर का डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा दिया था. पुलिस ने इस मामले में 2 लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों स…और पढ़ें
अजग गजब: इस गैंग ने तो चोर के घर में ही डाल दिया डांका, खबर पढ़कर आपका भी चकरा ज
नोएडा: यूपी की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जिसने न केवल आम लोगों को बल्कि एक चोर को ही डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब सेक्टर 18 स्थित रघुनंदन ज्वेलर्स की दुकान से करोड़ों के सोने की चोरी का मामला सामने आया. पुलिस इस चोरी हुए सोने का पता लगा रही थी. तभी इस गैंग के बारे में पुलिस को पता चला. जांच के साथ कार्रवाई करने वाली पुलिस भी जानकर दंग रह गई. जानें इस रिपोर्ट में पूरी कहानी…
कस्टोडियन ने करोड़ों की करी चोरी
रघुनंदन ज्वेलर्स में कस्टोडियन का काम करने वाले नरेश ने बीते कई महीनों से लगातार धीरे-धीरे दुकान से सोना चुराना शुरू कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि नरेश इस चोरी में अकेला नहीं था, बल्कि उसकी पत्नी भी इस साजिश में शामिल थी. चोरी के सोने को बेचकर इकट्ठा किए गए पैसों को नरेश ने सेक्टर 2 में स्थित एक कथित इन्वेस्टमेंट कंपनी में निवेश कर दिया था, जो बाद में फर्जी निकली. कंपनी ने इसके चोरी किए माल पर ही हाथ साफ कर दिया.
फर्जी कंपनी के जाल में फंसा चोर
नरेश को फर्जी इन्वेस्टमेंट कंपनी ने उच्च रिटर्न का लालच देकर ठगा. यह कंपनी लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाने और आकर्षक रिटर्न देने के झूठे वादे करती थी. कंपनी खुद को असली साबित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फर्जी दस्तावेज तैयार करती थी और उन्हें व्हाट्सएप के जरिए अपने कस्टमर को भेजती थी. इन दस्तावेजों को देखकर नरेश ने अपने चोरी किए गए सोने को बेचकर पूरी रकम को इस कंपनी में निवेश कर दिया, लेकिन कंपनी ने सारा माल ही हड़प लिया.
पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से फर्जी तरीके से लोन और इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. थाना सेक्टर 20 और फेस-1 की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और RBI के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
जानें गिरोह का काम करने का तरीका
गिरोह पहले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन दिलाने का लालच देता था. इसके बाद निवेश के नाम पर झूठे वादे करते हुए उच्च रिटर्न का झांसा देते थे. अपने झूठ को विश्वसनीय बनाने के लिए गिरोह ने RBI के फर्जी लेटर और दस्तावेज तैयार करते थे. इन दस्तावेजों को देखकर कई लोग उनके जाल में फंस जाते थे.
पुलिस की जांच में सामने आया कि अब तक इन्होंने सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने न केवल नरेश से बल्कि कई और लोगों से भी लाखों रुपए ठगे हैं. पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि इस गिरोह ने अब तक और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. गिरफ्तारी किए सभी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर रही है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 21, 2025, 06:43 IST