Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Kannauj Latest News: यूपी के कन्नौज जिला में दो मंदिरों से चोरी की वारदात सामने आई है. जहां पर चोर मंदिरों से जेवर, सोना और पैसा लेकर फरार हो गए. जब पूजारी सुबह पहुंचे तब यह जानकारी हुई. आइए जानते हैं पूरा मामल…और पढ़ें
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बहवलपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (बाबा की बगिया) और अकबरपुर स्थित सिद्धबाबा मंदिर (कालिकन देवी) को चोरों ने देर रात निशाना बनाया. चोर मंदिर में लगे लोहे की सरिये के दरवाजे काटकर अंदर घुसे और दानपात्र का ताला तोड़कर दान की रकम ले उड़े. जब सुबह 4 बजे मंदिर में पुजारी पहुंचा तो एक महिला अंदर रो रही थी. तभी पुजारी की नजर माता की मुर्ती पर पड़ी. माता की आंखें देख पुजारी भी चकरा गया.
दरअसल, जब सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तो ताले टूटे देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसी तरह सिद्धबाबा मंदिर से कैश सहित मां की प्राचीन मूर्ती के जेवर और आंख निकाल ले गये. सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके रौंगटे खड़े हो गये. वहीं एक महिला तो मां की प्रतिमा का हाल देख फूट-फूटकर रोने लगी.
छुट्टी पर घर आया सेना का जवान, बड़े अरमान से रात को गया पत्नी के पास, फिर जो हुआ…
स्थानीय निवासी चोरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दो मंदिरो में चोरी के मामले को गंभीरता से ले. वहीं जानकारी होते ही मौके पर एसपी पहुंचे और उन्होंने एसओजी और फॉरेन्सिक टीम को जांच में लगाया है. अधिक जानकारी देते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमारा नाम प्रदीप कुमार है. सुबह 4 बजे जब लोग पूजा करने आए तो उन्होंने हमे जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है.
गांव में टशन से घूमता था पूर्व प्रधान, अचानक पहुंची महिला SDM, सबकुछ कर दिया तहस-नहस
सूचना मिलते ही भागकर जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो वहां नजारा देख वह दंग रह गए. पुजारी ने बताया कि हमने देखा मंदिर के अंदर वाली गोलक को रात के समय चोरों ने तोड़ ली गोलक टूटी पड़ी थी कुछ सिक्के बाहर पड़े हुए थे कुछ नोट भी पड़े हुए थे. महंत ने बताया कि गोलक दो से ढाई महीने से नहीं खुली थी. गोलक में लगभग 3 लाख रुपए होने की उम्मीद जताई. वहीं महंत और स्थानिय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी को पकड़कर सजा देने की मांग की है.
Chhibramau,Kannauj,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 23:29 IST