Last Updated:
अगर आप एयरटेल यूजर हैं और हर दिन खूब सारा इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी मौज होने वाली है. क्योंकि एयरटेल एक ऐसा किफायती रिचार्ज प्लान दोबारा लेकर आया है, जिसमें प्रति दिन सिर्फ 10 रुपये में 365 दिनों तक ढाई जीबी…और पढ़ें
नई दिल्ली. एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके पास 38 करोड़ यूजर्स हैं. एयरटेल को अक्सर अच्छे नेटवर्क के लिए जाना जाता है और यही इस कंपनी की यूएसपी भी है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई तरह के रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती रहती है. एयरटेल इसमें बजट फ्रेंडली और प्रीमियम दोनों तरह के यूजर्स के लिए प्लान दे रहा है. अगर आप एयरटेल सिम यूजर हैं, तो जाहिर तौर पर ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
क्योंकि एयरटेल एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है, जो बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से राहत देता है. ये रिचार्ज प्लान किफायती है और लॉन्ग टर्म प्लान वाले सेगमेंट में इसे आप देख सकते हैं. आइये आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें : फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के लिए फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन का करें इस्तेमाल, आसान है तरीका; फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
एयरटेल का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के जिस रिचार्ज प्लान की हम यहां बात कर रहे हैं, वो 3999 रुपये का प्लान है. इसके कई फायदे हैं. 3999 रुपये की कीमत में यूजर को पूरे साल के लिए वैलिडिटी मिल रही है. इसमें यूजर को डेटा और OTT का फायदा भी मिल रहा है. प्लान के साथ, आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं. साथ ही हर दिन आपको 100 मुफ्त एसएमएस भी मिल रहा है.
अगर आप बहुत ज्यादा डेटा यूज करते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा होगा, क्योंकि इस प्लान में हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है, जो पूरे साल में कुल 730GB होता है. इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस शामिल है. यानी आपको 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. वीडियो देखते वक्त और कॉलिंग में लेटेंसी नहीं होगी.
स्ट्रीमिंग पसंद करने वालों के लिए, एयरटेल का प्लान एक बेहतरीन विकल्प है. यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक साल की मुफ्त मेम्बरशिप दे रहा है. इसके अलावा, यूजर्स एयरटेल स्ट्रीम प्ले के जरिये बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के कई टीवी शो, फिल्में और लाइव चैनल एक्सेस कर सकते हैं.
New Delhi,Delhi
January 20, 2025, 09:00 IST