Last Updated:
Jhansi Police News: जिस पुलिस के ऊपर लड़ाई-झगड़े को सुलझाने और संभालने की जिम्मेदारी होती है जब वही आपस में मारपीट करें तो….
दरोगा और सिपाही ने एक दूसरे को पीटा
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले आज खुद ही कानून तोड़ते नजर आए. झांसी के एसएसपी कार्यालय परिसर में एक दरोगा और सिपाही आपस में भिड़ गए. मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर लात, घूंसे और थप्पड़ की बारिश कर दी. दारोगा ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी तो सिपाही ने दरोगा की मोटरसाइकिल गिरा दी. कार्यालय पर मौजूद अन्य पुलिसवालों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को अलग कर शांत कराया.
ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद
सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और सिपाही अनुज एसएसपी परिसर में भिड़ गए. जीआरपी महोबा में तैनात दरोगा संदीप यादव ने कहा कि उसकी पत्नी का ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया गया है. अनुज ट्रांसफर के नाम पर पुलिसवालों को परेशान करता है. ट्रांसफर के नाम पर वह पैसे भी मांगता है. पैसे ना देने वालों की एसएसपी से झूठी शिकायत करता है. उनके खिलाफ जांच भी शुरु करवा देता है. मेरी पत्नी को भी गलत तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया है. आज भी जब मैं यहां पहुंचा तो अनुज ने तंज कसा. इसके बाद मारपीट शुरु हो गई.
दोनों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी कार्यालय में हुई मारपीट पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है. सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और सिपाही अनुज पुलिस कॉलोनी में एक दूसरे के पड़ोसी हैं. संदीप यादव की पत्नी का ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में किया गया. वह लंबे समय से अपनी पत्नी को वापस शहर में लाने का प्रयास कर रहा है. इस मामले में ही विवाद हो गया. घटना का संज्ञान लेकर एसपी जीआरपी को संदीप यादव के खिलाफ जांच करने के लिए कहा गया है. दोनों के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Jhansi,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 16:29 IST