Last Updated:
‘Azaad Rasha Thadani: ‘रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने फिल्म को प्रमोट करते हुए ‘उई अम्मा’ गाने पर डांस और मस्ती भरे मूमेंट से…और पढ़ें
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ के जरिए एंटरटेंमेंट की दुनिया में कदम रख दिया है. इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी अपना डेब्यू किया है. लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में मुंबई में हुए खास स्क्रीनिंग इवेंट के बाद ये फिल्म लोगों के बीच रिलीज हुई. राशा की फिल्म को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी शामिल है. तमन्ना ने ‘आजाद’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया और खासतौर पर फिल्म के गाने ‘उई अम्मा’ की तारीफ की. उन्होंने इसे ‘बहुत अच्छा’ बताया और अपने विचारों से लोगों का दिल जीत लिया.
तमन्ना और राशा ने मिलकर ‘उई अम्मा’ गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो राशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री साफ झलकती हुई नजर आ रही है. तमन्ना ने कैजुअल लुक में धमाल मचाया, जबकि राशा ने अपनी टी-शर्ट के जरिए अपनी फिल्म को प्रमोट किया.
राशा ने तमन्ना को कहा ‘अडॉप्टेड मां’
हाल ही में एक इंटरव्यू में राशा ने मजाकिया अंदाज में तमन्ना को अपनी ‘अडॉप्टेड मां’ कहकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने ये भी कहा था कि तमन्ना और उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने उन्हें ‘गोद लिया’ है. इस बयान पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया. इस डांस वीडियो में विजय वर्मा ने भी अपने अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने ‘उई अम्मा’ की एक लाइन गाकर लोगों को हैरान कर दिया. इन तीनों की एनर्जी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं.
फिल्म की शुरुआत रही धीमी
हालांकि फिल्म ‘आजाद’ ने पहले दिन सिर्फ ₹1.5 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद से कम रही. फिल्म ने सुबह के शो में 5% और रात के शो में 26% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसके बावजूद, राशा और अमन की नई जोड़ी लोगों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है.