Last Updated:
Wildlife Latest Video Dudhwa Lakhimpur : बाघों के इस कुनबे को एक साथ देखकर सैलानियों में रोमांच. इन दिनों यहां खूब हो रहे बाघों के दीदार.
शावकों के साथ बाघिन
लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बाघों की दीदार करने पहुंच रहे सैलानियों के दिन अच्छे चल रहे हैं. सैलानी यहां दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर सेंचुरी में बाघों के दीदार के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं. यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. यही कारण है कि ये जंगल पर्यटकों के साथ वाइल्ड लाइफ कंटेट क्रिएटर्स की पसंदीदा जगहों में से एक है. इस जंगल में आपको अक्सर वन्यजीव टहलते मिल जाएंगे.
पिछले दिनों दुधवा के किशनपुर रेंज में एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ टहलती हुई दिखाई दी. सैलानियों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. किशनपुर रेंज में एक साथ चार शावकों के साथ बाघिन दिखाई देने पर सैलानियों में खासा रोमांच देखा गया. बाघों के इस कुनबे को एक साथ देखकर सैलानियों की जिप्सी के पहिये तक थम गए. उन्होंने इस फैमिली की जमकर फोटो खींची ओर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
और क्या मिलेगा यहां
दुधवा नेशनल पार्क किशनपुर रेंज में सैलानी देश-विदेश से पहुंचते हैं और जिप्सी पर सवार होकर जंगली वन्य जीवों का दीदार करते हैं. अगर आप भी रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार करना चाहते हैं तो आप दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर वन रेंज आ सकते हैं. यहां आपको विलुप्त प्रजाति के जानवर भी देखने को मिल सकते हैं. गाइड और जिप्सी चालक सैलानियों को जंगल के बारे में बताने के लिए उपलब्ध हैं. यहां की अनुकूल आबोहवा के चलते पर्यटकों को अच्छी साइटिंग मिलती है.
कैसे पहुंचे
दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में है. ये जंगल लखनऊ से करीब 238 किलोमीटर दूर है. दिल्ली और लखनऊ से आप ट्रेन के जरिये लखीमपुर खीरी आ सकते हैं. इन दोनों जगहों से रोडवेज बस की सुविधा भी उपलब्ध है. इन दिनों यहां सबसे अधिक किशनपुर सेंचुरी रेंज
में बाघों के दीदार हो रहे हैं.
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 12:52 IST