Image Source : Getty
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी। सभी फैंस को इस अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के ऐलान का काफी बेसब्री से इंतजार था, जिसकी घोषणा 18 जनवरी को कर दी गई। 15 सदस्यीय इस टीम में जहां कई प्लेयर्स के नाम पहले से ही तय थे तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में शामिल उन प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे जिनके पास सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेलने का अनुभव हासिल है।
Image Source : Getty
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2017 में हुई पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, वहीं साल 2013 में जब धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उसमें भी कोहली स्क्वाड का हिस्सा थे। इस बार एक प्लेयर के तौर पर खेलने वाले विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं। कोहली ने अब तक 295 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13906 रन दर्ज हैं।
Image Source : Getty
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर एकबार फिर से काफी बड़ी जिम्मेदारी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में रहने वाली है। रोहित साल 2017 में भी हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वहीं रोहित ने अब तक 265 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 49.16 के औसत से 10866 रन दर्ज हैं। रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट में बल्ले से काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिलता है।
Image Source : Getty
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में तीसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने अब तक 197 वनडे मुकाबले खेले हैं और उन्होंने बल्ले और गेंद से इस दौरान काफी अहम भूमिका अदा की है। जडेजा ने बल्ले से जहां 32.42 के औसत से 2756 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में वह 36.07 के औसत से 220 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : Getty
कुलदीप यादव लंबे समय के बाद पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप यादव भारतीय टीम की स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इस बार जरूर उन्हें टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप ने अब तक 106 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 के औसत से 172 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप आगामी टूर्नामेंट में एक मैच विनर गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
Image Source : Getty
मोहम्मद शमी की वापसी पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुईं थी और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में भी शामिल किया गया है। शमी साल 2017 में खेले गए इस टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। शमी ने अब तक 101 वनडे मैच खेले हैं और उसमें वह 23.68 के औसत से 195 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।