Last Updated:
India Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय जोड़ी को पुरुषों के युगल के सेमीफाइनल में मलेशियाई जोड़ी सीधे गेम में पराजित किया.
नई दिल्ली. भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी का खिताबी जीत का सपना टूट गया. सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को मलेशिया के शटलर ने सीधे गेमों में हराया. यह मुकाबला 37 मिनट तक चला. मलेशिया के गोह सेज फेई और नूर इज्जुद्दीन से सीधे गेम में हारने के बाद सेमीफाइनल में समाप्त हो गया. 2022 की इस चैंपियन भारतीय जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी ने मात्र 37 मिनट में 18-21, 14-21 से हरा दिया.
भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत कर बढ़त बनाई, पर मलेशियाई जोड़ी ने अगले छह में से पांच अंक लेकर ब्रेक तक एक अंक की बढ़त ले ली. सात्विक और चिराग ने ब्रेक के बाद कुछ समय के लिए बढ़त हासिल की और 15-12 पर पहुंच गए. हालांकि मलेशियाई जोड़ी ने सात अंक जुटाकर मजबूत वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया.
624 रन बनाकर की रिकॉर्ड साझेदारी… जब 3 दिन तक विकेट के लिए तरसे गेंदबाज, 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
दूसरे गेम में मलेशियाई टीम ने 5-0 की बढ़त बना ली, सात्विक की बदौलत भारतीयों ने अंतर 4-8 तक कम कर दिया. मलेशियाई टीम ने फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाए रखी. लंबे कद के भारतीय जोड़ी ने स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया. लेकिन मलेशियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही. सात्विक और चिराग का यह सत्र का लगातार दूसरा सेमीफाइनल था.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 21:40 IST