Last Updated:
आईआईटी वाले बाबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने इस्लाम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस्लाम का विनाश तय है क्योंकि यह नफरत सिखाती है. बता दें कि महाकुंभ में ये बाबा खूब चर्चे में हैं.
प्रयागराज. 144 सालों के प्रयागराज में महाकुंभ का शुभ मुहूर्त आया है. संगम नगरी में देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी है. देश का हर वर्ग साधु-संन्यासी हो या फिर अमीर-गरीब सभी गंगा-यमुना-सरस्वती (विलुप्त) की संगम में डुबकी लगाना चाहते हैं. विदेशी नागरिक भी संगम नगरी पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. लेकिन, इस महाकुंभ में कई साधु बाबा आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. कांटा वाले बाबा, खड़गेश्वर बाबा, कबूतर वाले बाबा हो या आईआईटी वाले बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं. आईआईटी वाले तो काफी सुर्खियों में हैं.
आईआईटी वाले बाबा की खूब चर्चा हो रही है. आईआईटी बॉम्बे से पढ़े अभय सिंह ने 36 लाख सलाना पैकेज वाली नौकरी छोड़ कर संन्यास ग्रहण कर लिया था. इनके कई इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अभी नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस्लाम और वेस्टर्न कल्चर पर प्रहार किया है. उन्होंने इस्लाम पर हमला बोलते हुए कहा कि इसे खत्म होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे मुस्लिमों से दिक्कत नहीं, उनमें भी अच्छे लोग हैं, लेकिन इस्लाम को खत्म होना चाहिए.’ उन्होंने कहा की पूरी व्हाइट सिविलाइजेशन का विनाश तय है.
इनका विनाश तय
आईआईटी वाले बाबा ने बात करते हुए कहा, ‘इस्लामिक विचारधारा खत्म होनी चाहिए, वह लोगों में नफरत फैलाती है.’ उन्होंने कहा, ‘वे खुद लोगों से नफरत करते हैं और दूसरे को जाकर कहते हैं कि भाई तू शांति में रह, हमारे वाले को तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे है? जब उनको तोड़ने की बात आती है तो वे कहने लगते हैं, नहीं, नहीं, नहीं…. पीस लो, ये पीस लो…. भाई तुम्हारे पास पावर थी तो कहां थे….? वे दोनों साइड खेलते हैं… वे विक्टिम कार्ड खेलते हैं और प्रेशर कार्ड भी खेलते हैं… इनका विनाश तय है.’
Allahabad,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 08:21 IST