- January 17, 2025, 22:15 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
अगर आप भी देशी मुर्गी फार्म शुरू करना चाहते हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी प्रजाति की मुर्गियां पाली जाएं तो समझिए आपको जवाब मिल चुका है. हम आपको एक ऐसी देसी प्रजाति की मुर्गी बताएंगे जो सोने का अंडा देती हैं. चौंक गए न. चौंकिए मत, आप भी जानते होंगे कि ऐसा कुछ होता नहीं, लेकिन अगर मेहनत और दिमाग से काम किया जाए तो किसी भी काम को ‘सोने का अंडा’ देने वाले काम में जरूर बदला जा सकता है.