Last Updated:
Amethi News : अमेठी के एक महिला के घर में बुजुर्ग व्यवसायी हरिओम अग्रहरि का आना-जान था. महिला का एक प्रेमी भी था. तीनों एक ही घर में मिलते-जुलते थे. अवैध संबंधों की बढ़ती चाहत में फिर कुछ ऐसा कि पुलिस का कलेजा भी कांप…और पढ़ें
अमेठी. अमेठी में पिछले हफ्ते 10 जनवरी को हुई बुजुर्ग हरिओम अग्रहरि की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हरिओम की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. एक ही महिला से हत्यारे और मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. हत्यारे अभिषेक ने इस घटना को अंजाम दिया. पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है.
यहां के रहने वाले बुजुर्ग हरिओम अग्रहरि की 10 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. मृतक का शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर टाण्डा बांदा हाइवे किनारे मिला था. घटना के बाद अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कई टीमों का गठन कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी. गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार लिया. बताया जा रहा है कि मृतक हरिओम अग्रहरी और अभिषेक सिंह का गौरीगंज कस्बे में रहने वाले एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
नाम बदलकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया अयूब अली पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले – ‘वह तो हमेशा…’
इसी को लेकर आये दिन दोनों प्रेमियों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन अभिषेक ने हरिओम को बुलाया और शाम को घुमाने के बाद बन्ना टीकर गांव के पास ले गया. शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी से एक अज्ञात युवक की पहचान की और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. जांच के दौरान युवक की पहचान गौरीगंज कस्बे के सरैया अमेठी रोड पर रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 18:13 IST