Last Updated:
Poco X7 को कंपनी ने 25,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है. वो भी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ, जो फ्लैगशिप फोन में नजर आता है. इसकी सेल शुरू हो गई है. जानिए आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं.
नई दिल्ली. Poco ने अपने नए साल की शुरुआत अपनी लेटेस्ट Poco X7 सीरीज के साथ की है. 21,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन दमदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिजाइन और कई जोरदार फीचर का वादा करता है. इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है और अगर आप ये फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो क्या यह आपके लिए सही ऑप्शन है? आइए जानते हैं कि Poco X7 आपको क्यों खरीदना चाहिए और किस वजह से आप इसे स्किप भी कर सकते हैं.
बता दें कि पोको की इस सीरीज में 2 हैंडसेट लॉन्च किए गए हैं- POCO X6 और X6 Pro. POCO X7 Pro को 3 कलर्स में लॉन्च किया गया है पोको येलो, नेबुला ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक. ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन है जिसे HyperOS 2.0 आउट ऑफ द बॉक्स और MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC के साथ पेश किया गया है. इसे 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के कंफिगरेशन में लॉन्च किया गया है. इसके साथ 3 साल का एंड्राॅयड अपडेट और 4 साल का सेक्योरिटी पैच मिल रहा है. आइये जानते हैं कि POCO X6 में क्या खास है.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro को 80000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने किया बड़ा Price-cut; चेक करें ऑफर
IP69 की रेटिंग के साथ मजबूती भी
X7 सीरीज के Poco X7 में ब्रांड का आइकॉनिक पीला रंग वापस आ गया है. प्रीमियम फॉक्स लेदर फिनिश के साथ इसे पकड़ने में सुविधाजनक बनाया गया है. सबसे अलग जो चीज है वो है फोन का धूल और पानी से बचाव, जो IP66, IP68 और यहां तक कि IP69 रेटिंग के साथ आता है. इस कीमत पर कोई ये नहीं दे रहा. डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है. ऐसा फीचर आमतौर पर महंगे डिवाइस में होता है. ये फोन मजबूत है और लंबा चल सकता है.
इसकी बैटरी लाइफ
Poco X7 में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चल जाती है. वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने तक, आप लगातार प्लग इन करने की चिंता किए बिना अपना दिन बिता सकते हैं. इसके साथ 45W चार्जिंग स्पीड मिल रही है.
यह भी पढ़ें : OnePlus के 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर आया ‘लूट’ ऑफर, खत्म हो रहा स्टॉक
इसका मल्टीमीडिया
मल्टीमीडिया इस्तेमाल के मामले में Poco X7 सबसे आगे है. 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले शार्प विजुअल देता है. डॉल्बी विजन, HDR10 और फुल DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है, जो इसे आपके पसंदीदा शो देखने या सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करने के लिए एकदम सही बनाता है. 120Hz रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग सुनिश्चित करता है. आप इसे धूप में भी आसानी से यूज कर सकते हैं, क्योंकि इसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस डिस्प्ले है. इसमें मजबूत और तेज वॉल्यूम वाला स्टीरियो स्पीकर है.
कैमरा सेटअप
कैमरे के मामले में भी Poco X7 निराश नहीं करता. इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा है. एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है और 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अच्छी सेल्फी क्लिक करता है. हालांकि अगर आप फोटोग्राफी में प्रो हैं तो ये आपको बहुत ज्यादा पसंद नहीं आएगी. लेकिन इसकी कैमरा क्वालिटी ठीक है.
कमी क्या है
इसमें सबसे बडी कमी है कि इसमें आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 के ऊपर हाइपरओएस दिया गया है. हालांकि पोको X7 प्रो में Android 15 है. हालांकि इसके साथ तीन अपडेट आ रहे हैं, तो एंड्राॅयड 16 तक तो इसे अपडेट मिलेगा ही. 21000 के प्राइस सेग्मेंट में ये एक अच्छा और टिकाऊ ऑप्शन हो सकता है.
New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 18:47 IST