Last Updated:
Mahakumbh mela 2025: संगम की धरती प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अपने आप में भव्य और दिव्य है. संगम की रेत और वहां का माहौल इस मेले को खास बना देते हैं. इसके साथ ही कलाकार लोग भी इस अवसर का लाभ उठा रहे हैं.
कला कुंभ की अद्भुत तस्वीर
मेरठ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में आस्था का भव्य नजारा देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां विश्व भर से आकर लोग संगम में स्नान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भी कला ऋषि पदम श्री बाबा योगेंद्र की स्मृति में सात दिवसीय कला कुंभ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने कला के जरिए महाकुंभ 2025 की भव्य तस्वीरों को कैनवास में उकेरा है.
महाकुंभ के रंग में नजर आएगा परिसर
लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए ललित कला विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा जो प्रयागराज से संबंधित भारतीय सनातन संस्कृति को कैनवास पर जो चित्रण किया जा रहा है. उन भव्य तस्वीरों को कैंपस परिसर में कला कुंभ के माध्यम से दर्शाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक युवा भारतीय संस्कृति से रूबरू हो. इसीलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
भावनाओं को प्रकट करने का मिलता है अवसर
स्टूडेंट निशा ने बताया कि कला के माध्यम से विभिन्न चीजों को चित्रों के माध्यम से दर्शाने में काफी अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि हमारे मन में जो भाव होते हैं. हम उसे आकृति के रूप में उकेरते हैं. साथ ही हम चित्रों में अलग-अलग प्रकार के रंग को भरते हुए उसे चीज को बेहतर दशा पाते हैं. वहीं आकाश ने बताया कि महाकुंभ एकता का प्रतीक है. इसलिए ही उनके द्वारा विभिन्न ऐसी पेंटिंग बनाई जा रही है. जिसमें सनातन परंपरा से संबंधित मंदिर साधु संत, गंगा स्ना,न आरती एवं हर प्रकार के चित्रण शामिल हैं. जिससे कि प्रत्येक युवा इसे रूबरू हो सके. बताते चलें कि स्टूडेंट द्वारा बनाई गई तस्वीरों को देखने के लिए अन्य विभाग के स्टूडेंट भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. क्योंकि जिस तरीके से स्टूडेंट द्वारा यह तस्वीर बनाई गई है. वह अपने आप में अनोखा प्रयास है.
Meerut,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 22:50 IST