- January 16, 2025, 17:47 IST
- allahabad NEWS18HINDI
महाकुंभ 2025 में न केवल गंगा जमुना एवं अदृश्य सरस्वती का संगम देखने को मिलता है बल्कि भारत की विविधता में एकता भी देखने को मिलती है लगभग भारत के सभी राज्यों से लोग संगम पर पहुंचकर महाकुंभ का साक्षी बनते हैं तो वही आस्था की डुबकी लगाकर खुद को पवित्र भी करते हैं. वही सेक्टर 9 में स्थित दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से युवाओं का विशेष संगम किया जा रहा है.