Last Updated:
डीएमआरसी का दावा है कि इस परियोजना को 3 वर्षों में पूरा किया जा सकता है. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बीच सफर आसान हो जाएगा.
ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से जोड़ने के लिए नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन (NMRC) ने एक खास योजना तैयार की है. गोल्डन लाइन मेट्रो ट्रैक को एरोसिटी से कालिंदी कुंज तक जोड़ने की तैयारी शुरू हो चुकी है. फिलहाल ये लाइन एरोसिटी से तुगलकाबाद तक प्रस्तावित है, लेकिन अब इसे कालिंदी कुंज तक बढ़ाने के बाद बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे हजारों यात्रियों को समय और सुविधा दोनों के लिहाज से फायदा मिलेगा.
डीएमआरसी के मुख्य परियोजना प्रबंधक शिव ओम द्विवेदी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज के बीच 5 किलोमीटर का एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा. इस विस्तार में दो नए मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं- सरिता विहार और मदनपुर खादर
950 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट
इस 5 किलोमीटर लंबे ट्रैक के निर्माण पर लगभग 950 करोड़ रुपये खर्च होंगे. डीएमआरसी ने बजट के लिए यमुना विकास प्राधिकरण से अनुरोध किया है. तर्क दिया गया है कि गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज से जोड़ने पर यह मैजेंटा लाइन से भी कनेक्ट हो जाएगी, जिससे यात्रियों की सुविधा और बढ़ जाएगी.
3 साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
डीएमआरसी का दावा है कि इस परियोजना को 3 वर्षों में पूरा किया जा सकता है. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बीच सफर आसान हो जाएगा. हालांकि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक प्रस्तावित 72.4 किलोमीटर का नमो भारत और मेट्रो रूट बनने में 6 साल या उससे अधिक का समय लग सकता है.
बोटैनिकल गार्डन: सबसे बड़ा मेट्रो जंक्शन बनने की ओर
बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहले से ही मैजेंटा लाइन और ब्लू लाइन को जोड़ता है. मैजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से कालिंदी कुंज होते हुए बोटैनिकल गार्डन पर खत्म होती है. इस लाइन पर कुल 25 स्टेशन हैं, जिनमें 15 भूमिगत और 10 एलिवेटेड हैं.
दिल्ली-नोएडा की कनेक्टिविटी होगी आसान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी सुधारने के लिए इस योजना का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा चुका है.
मंजूरी मिलने के बाद डीएमआरसी तेजी से काम शुरू करेगी.
यह मेट्रो विस्तार नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के साथ-साथ हवाई यात्रियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 12:17 IST