Last Updated:
Shakun Shastra Tips: शकुन शास्त्र में एक ऐसे पक्षी के बारे में सावधान किया गया है, जिसके घर में निवास को अशुभ माना जाता है. लेकिन, कमाल की बात है कि यह पक्षी माता लक्ष्मी का भक्त माना गया है और इसका सुबह घर पर…और पढ़ें
देवघर: ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र और शकुन शास्त्र के आधार पर ही लाभ-हानि, शुभ-अशुभ का विचार किया जाता है. कुंडली में ग्रह-नक्षत्र ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्ञात होते हैं. घर पर दोष वास्तु शास्त्र से ज्ञात होता है. वहीं, पशु-पक्षियों के विषय में शुभ-अशुभ परिणामों का ज्ञान शकुन शास्त्र से होता है. कई पक्षी ऐसे होते हैं जो शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. ऐसा ही एक पक्षी है, जिसको शकुन शास्त्र भी बेहद अशुभ मानता है. इसका घर में वास गलत माना गया है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि शकुन शास्त्र के माध्यम से जीव-जंतु के संकेत के बारे में पता लगाया जा सकता है. कुछ पक्षी का हमारे घर में आना अपशगुन होता है तो कुछ का हमारे घर पर आना शुभ माना जाता है. वहीं, कबूतर प्रेम और शांति का प्रतीक माना जाता है. कबूतर माता लक्ष्मी का भक्त भी माना जाता है. यदि कोई श्वेत कबूतर प्रत्येक दिन आपके घर की छत पर आकर बैठे तो यह शुभ माना जाता है.
कबूतर बना ले घोंसला तो…
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कबूतर अगर आपकी छत या बालकनी में आकर बैठ रहा है तो शुभ संकेत दे रहा है. यानी आपके घर में हमेशा शांति बनी रहेगी और आर्थिक उन्नति होगी. लेकिन, कोई बाहर से आकर कबूतर आपके घर में घोसला बना ले तो वह अशुभ संकेत होता है. क्योंकि, कबूतर ज्यादातर जीर्ण-शीर्ण या टूटे-फूटे घरों में ही रहना पसंद करते हैं. यानी आपके घर में कोई कबूतर निवास कर रहा है तो समझ जाएं कि आने वाले दिनों में कोई संकट आ सकता है. घर मे पारिवारिक कलह बढ़ सकती है. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. आर्थिक उन्नति रुक सकती है. कबूतर का घर में निवास करना नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है.
Deoghar,Jharkhand
January 14, 2025, 20:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.