Last Updated:
Maha Kumbh mela: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में पहुंचने के लिए लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आजमगढ़ मंडल को शासन की तरफ से 270 बसें आवंटित की गई हैं.
आजमगढ़: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर आजमगढ़ परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आजमगढ़ मंडल को शासन की तरफ से 270 बसें आवंटित की गई हैं. इसके साथ पूर्वांचल में सपोर्ट के लिए मेरठ की 330 बसें सहारनपुर की 370 बसों से भी सहयोग लिया जायेगा। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर अलाव की भी व्यवस्था नगर पालिका की तरफ से की गई है। जिससे की कुंभ मेला में जाने वाले यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके.
तीन चरणों की तैयारी पूरी
इस बारे में लोकल18 से बातचीत करते हुए आजमगढ़ मंडल के आरएम मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि महाकुंभ की तैयारी तीन चरणों में आयोजित की जा रही हैं। जिसका प्रथम चरण 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान से शुरू हो चुका है. इसके साथ ही द्वितीय चरण में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान है. तीसरे चरण में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के बाद सम्पन्न होगा. ऐसे में आजमगढ़ परिवहन विभाग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत सात डिपो आते हैं. इनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, बेल्थरा रोड, डॉ आंबेडकर डिपो, दोहरीघाट और शाहगंज डिपो शामिल है.
यात्रियों की सुविधा के लिए इन जगहों पर लगेंगी बसें
महाकुंभ की तैयारी को लेकर आजमगढ़ के आरएम मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि कस्बों में भी इन बसों को लगाया जाएगा जिससे कुंभ मेला स्नान करने वाले यात्रियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इन कस्बों में कप्तानगंज, बुढ़नपुर, अतरौलिया, राजे सुल्तानपुर, रौनापार, बिलरियागंज, बरदह प्रमुख हैं. इसके साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति एक साथ 50 टिकट बुक करता है तो उसे दो मुफ्त टिकट भी दिए जाएंगे.
Azamgarh,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 21:00 IST