महंगाई की मार को लेकर हर कोई परेशान है. लोगों के काफी ज्यादा पैसे तो घर से किचन से लेकर बाहर के खर्चों में ही खत्म हो जा रहे हैं. घर की रसोई में ही महीने में 1 से 2 सिलेंडर तक खत्म हो जाते हैं. साल भर में 20 से 24 सिलेंडर बड़े आराम से खर्च हो जाते हैं. इनकी एवरेज कीमत की लगभग 24 से 25 हजार रुपए पहुंचती है. (रिपोर्टः बिन्नू/ बहराइच)
Source link