Last Updated:
Bahraich News : अच्छी क्वालिटी की कालीन 20 से 25 साल तक बड़े आराम से चल जाती है.
बहराइच. कालीन नगरी भदोही का नाम दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के कालीन की देश के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों में खूब मांग रहती है. जिसने एक बार इसे खरीद लिया, बार-बार खरीदता है.
अगर आप यूपी के बहराइच जिले से हैं और भदोही की कालीन लेना चाहते हैं तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ बहराइच शहर के गेंद घर मैदान में जाना पड़ेगा. यहां आपको 1300 रुपये से लगाकर 45 हजार रुपये तक की कालीन मिल जाएगी.
यहां कालीन की ये बाजार 10 जनवरी से 31 जनवरी तक लगेगी. इस बीच आप किसी भी दिन यहां आकर अपनी पसंद की कालीन खरीद सकते हैं.
घर की चार चांद
कालीन ज्यादातर शादी, पार्टी और घरों में बिछाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके बिछाने भर से घर की शोभा में चार चांद लग जाते हैं. सर्दियों में ये नंगे पैर को गर्माहट देती है.
बार-बार खरीदेंगे
पहले राजा-महाराजाओं के महलों में कालीनें ही बिछी होती थीं. आज भी कई घरों में कालीन खूब इस्तेमाल में लाई जाती है. बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कालीन का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन अगर एक बार कालीन खरीद ली तो बार-बार खरीदेंगे. अच्छी क्वालिटी की कालीन 20 से 25 साल बड़े आराम से चल जाती है.
खादीग्राम उद्योग की पहल
बहराइच शहर के गेंद घर मैदान में 10 जनवरी से 31 जनवरी तक खादी ग्राम उद्योग की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें भदोही की कालीन के अलावा ड्राई फ्रूट की दुकान, वूलेन कपड़ों की सेल, खादीग्राम उद्योग के कपड़ों की सेल और फर्नीचर की सेल समेत अनेक दुकानें आपका इंतजार कर रही हैं.