Last Updated:
Sunny Leone Video: एक्ट्रेस सनी लियोनी फिलहाल मलेशिया में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके साथ रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं. एक्ट्रेस को लगता है जैसे भगवान उन्हें धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं.
नई दिल्ली: सनी लियोनी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपने बारे में बताती रहती हैं. वे इस वक्त मलेशिया में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डेक पर खड़ी नजर आ रही हैं. वीडियो में बादलों से घिरा आसमान, समुद्र और रेत नजर आ रही है. वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ खास ब्यौरा नहीं दिया. कहा, ‘हम कहां हो सकते हैं? यहां बहुत रहस्यमयी चीजें हो रही हैं.’
सनी लियोनी ने फिर एक अनोखी बात कही, ‘मुझे लगता है कि भगवान मुझे धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं. काश मुझे चेतावनी मिल जाती, ताकि मैं मानसिक रूप से तैयार हो पाती. सोशल मीडिया पर एक्टिव सनी ने एक बीटीएस वीडियो शेयर करके बताया कि रील बनाने के पीछे असल में क्या होता है.
(फोटो साभार: IANS)
सनी लियोनी के साथ इंटरैक्शन करना है पसंद
सनी ने फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट की. क्लिप में वह अपनी टीम के साथ रील के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वह अपनी टीम की साथी से छिपाने को कहती हैं. जैसे ही सनी की टीम रील बनाने के लिए तैयार हो गई और उनके एक साथी ने मजाकिया अंदाज में गिनती शुरू कर दी. एक्ट्रेस अपना सिर हिलाना शुरू करती हैं और फिर रुक जाती हैं. सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने नवंबर में अपनी शादी के 13 साल बाद फिर से शादी रचाई. इस कपल ने 31 अक्टूबर को मालदीव में एक सेरेमनी में अपने वचनों को फिर से दोहराया. इस दौरान उनके बच्चे निशा, नूह और अशर भी उनके साथ थे.
सनी लियोनी के नाम पर हुई जब धोखाधड़ी
सनी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. कुछ अटपटी घटनाएं भी इनके नाम पर अंजाम दी गई हैं. उनके नाम का इस्तेमाल कर एक धोखाधड़ी की वारदात ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. 23 दिसंबर को एक व्यक्ति ने राज्य सरकार से 1000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने के लिए एक्ट्रेस के नाम का उपयोग किया था. वह राज्य की कल्याणकारी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धोखेबाज ने राशि प्राप्त करने के लिए सनी के नाम का उपयोग किया, क्योंकि यह योजना केवल विवाहित महिलाओं के लिए ही थी.