Last Updated:
UP Winter Clothes Sale : मुगलसराय स्टेशन के पास कश्मीरी ऊलेन मेला लग रखा है. यह मेला लगा है, जो अभी और जारी रहेगा. यह 2 महीने तक का मेला लगता है. इस मेले में मिलने वाला सभी ऊनी कपड़ा पानीपत एवं अन्य जगहों से…और पढ़ें
संजय कुमार/चंदौली: पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चंदौली जिले में भी सर्दी का सितम जारी है. वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच बाजार गर्म कपड़ों से सज चुका है. लोग गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजार पहुंचने लगे हैं. बढ़ती कनकनी और गर्म कपड़ों की डिमांड को देखते हुए मुगलसराय में गर्म कपड़ों की दुकानें सजी हुई हैं, जहां वूलन कपड़े की खरीदारी पर भारी छूट दी जा रही है.
कश्मीरी उलेन मेला महिलाओं के लिए बनी पहली पसंद
इन दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है. जिससे ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गई है. इसमें कई छोटे व्यापारी भी अपने आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई जगहों पर दुकान सजा रखे हैं. इस मौसमी बाजार में दिल्ली से चलकर आए समीर ने मुगलसराय स्टेशन के पास कश्मीरी ऊलेन मेला लगा रखा है. उन्होंने बातचीत में लोकल 18 की टीम को जानकारी साझा करते हुए बताया कि ठंड के मौसम में यह विशेष कश्मीरी ऊलेन मेला लगाया गया है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए है. जिसमें कम उम्र से 55 वर्ष तक के सभी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के वूलन वस्त्र मौजूद हैं.
2 महीने तक चलता है मेला
आगे समीर ने बताया कि पिछले एक महीने से यह मेला लगा है, जो अभी और जारी रहेगा. यह 2 महीने तक का मेला लगता है. इस मेले में मिलने वाला सभी ऊनी कपड़ा पानीपत एवं अन्य जगहों से आता है. जिसकी बनावट एवं कारीगरी बहुत ही आकर्षक है. सबसे बड़ी बात है कि इस मेले में आने वाले लोग निराश होकर वापस नहीं लौटते हैं. यहां 100 रुपये से 500 रुपये तक एवं इससे अधिक तक के कीमत में भी लोग कपड़ा खरीद सकते हैं.