गोंडा. गोंडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने सड़क पर उतरकर अभियान चलाया. अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती दिखाते हुए 120 वाहनों का चालान किया गया. 20 वाहनों सीज कर दिया गया. इस दौरान महाराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश राय बिना हेलमेट के और बुलेट बाइक में माडीफाइड साइलेंसर लगाकर जा रहे थे, तभी आईजी की नजर उन पर पड़ी. आईजी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल मौके पर बुलाया. आईजी ने उनसे पूछा कि हेलमेट कहां है? इस पर दरोगा ने कहा कि ये बाइन उनकी नहीं है.
तब आईजी पाठक ने सीओ सिटी से कहा, ‘एक तो ये सिल्वर बाइक पर चल रहे हैं. पहले तो यह देखिए कि ये बाइक किसकी है. ये कह रहे हैं कि ये किसी दूसरे की बाइक है. ये किसी दूसरे की बाइक क्यों चलाएंगे? साइलेंसर मॉडिफाइड लगा है. उसका चालान कर दीजिए. और ये बगैर हेलमेट लगाए हैं, उसका चालान कर दीजिए. दोनों के चालान कर दीजिए. ये सब करके चालान की कॉपी हमें भेजिए.’
सीओ सिटी ने तत्काल चालान कर दिया. इधर, एसपी ने दारोगा दिनेश राय को चौकी से हटा भी दिया है.
अभियान के दौरान नगर क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करते हुए आईजी दर्जनों दुकानों पर गए. दुकानदारों ने अपनी दुकान के साथ सड़क पर दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा था. आईजी ने नाराजगी दिखाते अतिक्रमण स्थल को खाली कराया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.
चौकी में अकड़ में बैठे थे दरोगा, रात में अचानक आए DSP, नाम पूछते ही किया गिरफ्तार, देखते रह गई पुलिस
आईजी ने कोतवाली नगर थाने के पुलिस को निर्देशित किया कि ऐसे दुकानदारों का फोटो खींच कर रख लीजिए जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. अगर यह दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.
Tags: Bizarre news, Gonda news, Shocking news, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 16:07 IST