CTET Result 2024: सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। बता दें कि सीटीईटी रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा नीटे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि सीटीईटी दिसंबर 2024 की परीक्षा दिसंबर 14 और 15 को देश भर के कई सेंटर पर आयोजित की गई थी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की 1 जनवरी को ओएमआर शीट की स्कैन की गई इमेज के साथ जारी की गई थी। बोर्ड ने प्रति प्रश्न ₹1,000 के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियाँ भी मांगी गई थीं।
CBSE ने ऑफिशियल नोटिस में कहा था, “उम्मीदवारों के लिए 01/01/2025 से 05/01/2025 (रात 11:59 बजे तक) वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आंसर-की को चुनौती देने का प्रावधान है। प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना आवश्यक है। एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।”
इसमें कहा गया है कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों की समीक्षा करेंगे। बोर्ड ने कहा कि यदि प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती स्वीकार कर ली जाती है, अर्थात यदि विषय विशेषज्ञों को कोई गलती नज़र आती है, तो नीतिगत फैसला लिया जाएगा और फीस वापस कर दिया जाएगा।
आगे कहा गया है, “रिफंड (यदि कोई हो) संबंधित क्रेडिट/डेबिट कार्ड खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से ही भुगतान करें।”
सीबीएसई ने कहा कि चुनौतियों पर बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा और इस बारे में आगे कोई बातचीत नहीं की जाएगी।