नई दिल्ली. साल 1986 में रिलीज हुई के आसीफ की वो सदाबहार फिल्म. जिसकी रिलीज से पहले ही फिल्म के 2 एक्टर और खुद के आसिफ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस फिल्म को बनने में 23 साल लग गए थे. इस कल्ट फिल्म में रिलीज से पहले काफी बदलाव किए गए थे.
फिल्म की कहानी जिस एक्टर को लेकर तय की गई थी, वो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया था. फिल्म रिलीज होने से पहले खुद डायरेक्टर के आसिफ ने दुनिया छोड़ दी. जहां आज फिल्में बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती हैं, वही पुराने दौर में कई सालों की मेहनत के बाद फिल्में बना करती थीं. डायरेक्टर कभी सही मौसम तो कभी सही समय का इंतजार करते थे. के आसिफ तो अपने करियर में दो ही फिल्में बना पाए थे. क्योंकि वह सालों तक अपनी फिल्म की शूटिंग करते थे.
फिल्म को बनने में लगे थे 23 साल
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म को बनने में एक या दो साल का वक्त नहीं लगा था बल्कि पूरे 23 साल लग गए थे. तब जाकर कहीं ये फिल्म पूरी हो सकी. फिल्म की कहानी जिस एक्टर को लेकर तय की गई थी. वो फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गया. उस फिल्म का नाम था लव एंड गॉड. ये फिल्म लैला मजनूं की मशहूर लव स्टोरी पर आधारित थी. के आसिफ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे.फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
गुरुदत्त थे फिल्म की पहली पसंद
के आसिफ ने फिल्म में लैला के रोल के लिए निम्मी को कास्ट किया था, वहीं के आसिफ ने गुरुदत्त को कैस यानी कि मजनूं के रोल के लिए साइन किया था. साल 1963 में फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. लेकिन 1964 में गुरुदत्त के अचानक हुए निधन के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. बाद में साल 1970 में के आसिफ ने दोबारा अपनी इस फिल्म पर काम किया. फिल्म में संजीव कुमार को बतौर लीड हीरो कास्ट किया. लेकिन साल 1971 में खुद के आसिफ दुनिया को अलविदा कह गया और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
बता दें कि बाद में ये फिल्म तकरीबन पंद्रह साल बाद के आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने बनाई. प्रोड्यूसर डायरेक्टर केसी बोकाड़िया की मदद से उन्होंने इस फिल्म पर काम किया और ये फिल्म 27 मई 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज से पहले ही साल 1985 में संजीव कुमार ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Tags: Bollywood news, Pranab Da, Sanjeev Kumar
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 04:01 IST