पीलीभीत : पीलीभीत में गौहनियां रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना शाम 7 बजे की है जब रेलवे फाटक खुला रहा और ट्रेन गुजर गई. ट्रेन को आते देख लोग आनन फानन में जान बचाकर भागे. मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर दौराई एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान यह घटना हुई. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस गुज़र रही है वहीं रेल फाटक खुला हुआ है. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि रेलवे की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो शाम के लगभग 7:30 बजे का है. इसी दौरान गौहनियां रेलवे क्रॉसिंग से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. वहां से गुज़र रहे लोगों की मानें तो ट्रेन के काफ़ी नज़दीक आ जाने के बाद भी रेलवे फाटक खुला ही था. ऐसे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने गेटमैन का कमरा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कमरा अंदर से बंद था. ऐसे में कुछ सजग नागरिकों और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहनों से बैरिकेडिंग कर स्थिति को संभाला.
रेलवे ने नहीं दिया कोई आधिकारिक बयान
आपको बता दें कि यह रेलवे क्रॉसिंग शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर स्थित है. वहीं इस समय गन्ना पेराई सत्र भी चल रहा है. ऐसे में सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रालियां समेत हज़ारों की संख्या में वाहन व राहगीर इस रेल फाटक से गुजरते हैं. रेलवे फाटक खुला रह जाने की परिस्थिति में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि यह गेटमैन की लापरवाही है या फिर कोई स्वास्थ्य इमरजेंसी इसके पीछे का असल कारण रेलवे की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि रेलवे अधिकारियों की ओर से की जा रही है. लेकिन इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 20:16 IST