चित्रकूट: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर चित्रकूट में भी रेल प्रशासन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की है. चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने में स्टेशन परिसर में कोई समस्या ना हो इसके लिए रेल प्रशासन अब स्टेशन में अस्थाई कैंटीन की स्थापना करवाने जा रही है. इसके लिए रेलवे ने टेंडर भी पास किया है. इसके लिए आवेदन करके लोग अस्थाई कैंटीन ले सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी महाकुंभ मेला-2025 के दौरान चित्रकूट धाम कर्वी, शिवरामपुर और भरतकूप रेलवे स्टेशन पर अस्थायी खान-पान स्टाल संचालित करने के लिए आवेदन मांगे गए गए हैं. ये स्टाल 11 जनवरी से 28 फरवरी 2025 के बीच कुल 24 दिनों के लिए लगेंगे. इच्छुक खान-पान लाइसेंसधारी, कंपनी, पार्टनरशिप फर्म या व्यक्तिगत/स्वतंत्र प्रोप्राइटर फर्म से जुड़े व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता के पास कम से कम 3 वर्षों का खानपान संचालन का अनुभव होना चाहिए.
कोटेशन जमा करने की यह है प्रक्रिया
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र के लिए कोटेशन को सीलबंद लिफाफे में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (वाणिज्य), उत्तर मध्य रेलवे झांसी में जमा करना होगा. इसे जमा करने की तारीख 10 जनवरी 2025, 14:00 बजे तक रखी गई है. कोटेशन खोलने की प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 को 15:00 बजे निर्धारित की गई है. इसके लिए आवेदनकर्ता को बयाना राशि के रूप में एक बैंक ड्राफ्ट या मनी रसीद के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा जो राष्ट्रीय या शिड्यूल बैंक द्वारा जारी किया गया हो. यह राशि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी के पक्ष में देय होगी या वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी द्वारा जारी मनी रसीद के रूप में हो सकती है. यदि ये दस्तावेज़ अनुपस्थित होते हैं तो आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
आवेदन करने वाले को देनी होगी यह जानकारी
आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदक को अपना नाम, पता, स्टेशन और इच्छित स्टाल संख्या स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा. आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप 8 जनवरी 2025 से लेकर 9 जनवरी 2025, 18:00 बजे तक मण्डल रेल प्रबंधक (वाणिज्य), उत्तर मध्य रेलवे-झांसी से प्राप्त किया जा सकता है. कोटेशन प्रत्येक स्टाल के लिए अलग-अलग प्रस्तुत किया जाना चाहिए. केवल उन आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा जो निर्धारित समय सीमा में और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्राप्त होंगे.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 24:02 IST