Image Source : PTI
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज इन दिनों महाकुंभ के चलते दुनिया भर में छाया हुआ है। यहां होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज संगम आकर्षक नजर आ रहा है, जहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
Image Source : PTI
महाकुंभ का यह धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। साधु-संतों के आने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। महाकुंभ मेला से पहले संगम पर पुजारियों ने गंगा आरती की।
Image Source : PTI
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बार महाकुंभ में गंगा की लहरों पर एक खास वाटर एंबुलेंस तैनात की गई है, जिसमें पूरी मेडिकल सुविधा मौजूद होगी।
Image Source : PTI
महाकुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार लगता है। बड़ी तादात में लोग जुटने वाले हैं। इसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए संगम पर टेंट लगाए गए हैं।
Image Source : PTI
महाकुंभ के लिए संगम के पास तपोनिधी आनंद अखाड़ा पंचायत के साधुओं ने छावनी प्रवेश यानी राजसी प्रवेश यात्रा निकाली।
Image Source : PTI
हाथी, घोड़ों और ऊंट के साथ रथों पर सवार होकर अखाड़े के साधु, संत, महंत, महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर छावनी प्रवेश यात्रा के जरिए मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं।
Image Source : PTI
साधुओं के छावनी प्रवेश शोभा यात्रा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे थे। सड़कों के दोनों साइड पर खड़े भक्त हाथ जोड़कर संतों से आशीष लिया।
Image Source : PTI
महाकुंभ मेला से पहले श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 13 जनवरी से 27 फरवरी तक महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा और साधु-संतों का जमावड़ा देखने को मिलेगा।