मथुरा: ब्रज एक ऐसा तीर्थ स्थल है जहां आपको किसी न किसी देवी-देवता का चमत्कार और मान्यता देखने और सुनने को मिलेगा. यहां वृंदावन और मथुरा जहां भगवान कृष्ण की लीलाओं से भरा हुआ है वहीं मथुरा और वृंदावन से कुछ ही मिनट की दूरी पर स्थित है बेलवन. इस मंदिर में महालक्ष्मी विराजमान हैं. कहा जाता है कि ये मां लक्ष्मी कृष्ण का इंतजार कर रही हैं. आईए जानते हैं इस मंदिर की क्या मान्यता है और लक्ष्मी कृष्ण का इंतजार क्यों कर रही हैं.
भगवान कृष्ण कलयुग में लेंगे कलकी का अवतार
भारतीय संस्कृति हमेशा से ही हिंदू संस्कृति और यहां के देवी-देवताओं की धरोहर रही है. सनातन संस्कृति में सभी देवी-देवताओं ने कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में लीलाएं कीं. भगवान श्री कृष्ण की धर्म नगरी वृंदावन में जहां उनकी क्रीडा स्थली रही है वहीं यमुना के किनारे बसे इस गांव में महालक्ष्मी ने अपनी अलग ही लीला की. यमुना के किनारे बसे इस गांव को बेलवन नाम से जाना जाता है. यहां भगवान कृष्ण की बाल्यावस्था में लीलाएं हुई हैं.
इस मंदिर की अपनी एक अलग ही मान्यता है. यहां महालक्ष्मी विराजमान हैं और वह कृष्ण का इंतजार कर रही हैं. महालक्ष्मी मंदिर के सेवायत पुजारी खेमचंद राघव ने लोकल 18 की टीम ने यहां की मान्यता के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि माता लक्ष्मी का यह मंदिर द्वापर कालीन है. भगवान श्री कृष्ण बाल्यावस्था में महालक्ष्मी जी के साथ विराजमान हैं और यहां वह अपनी एक अलग मान्यता लेकर विराजमान हुए हैं.
खेमचंद ने आगे बताते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण जब महारास कर रहे थे तब महालक्ष्मी कृष्ण के महारास को देखने के लिए वृंदावन पहुंची लेकिन उन्हें महारास में प्रवेश नहीं दिया गया. लक्ष्मी जी को जब महारास में प्रवेश नहीं मिला तो वह नाराज होकर यहीं बैठ गईं और कृष्ण का इंतजार करने लगीं.
द्वापर काल से महालक्ष्मी कर रहीं कृष्ण का इंतजार
लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर के सेवायत पुजारी खेमचंद राघव ने यह भी बताया कि श्री कृष्ण के दर्शन के बाद लक्ष्मी जी की मनोकामना पूर्ण होगी. उन्होंने यह भी बताया कि भगवान श्री कृष्णा कलयुग में कलकी अवतार लेंगे. लक्ष्मी जी की यह मनोकामना है कि वह जब अवतार लेंगे तभी वह उनके दर्शन करेंगीं. वृन्दावन से करीब 4 किलोमीटर दूर मां लक्ष्मी का मंदिर स्थित है. यहां द्वापर काल से कृष्ण के महारास को देखने के लिए लक्ष्मी जी यमुना किनारे बैठी हुईं उनका इंतजार कर रही हैं. भगवान कृष्ण कलयुग में कलकी का अवतार लेंगे.
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 21:25 IST