गोरखपुर : गोरखपुर शहर के लोगों को अब अपने घरों के पास जंगल का रोमांच देखने का मौका मिलेगा. नगर निगम ने शहर में दो सिटी फॉरेस्ट बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इन फॉरेस्ट में हरियाली के साथ-साथ मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इस परियोजना के लिए 5.13 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई है.
पहला सिटी फॉरेस्ट विनोद वन के पास बनाया जाएगा, जो बांस के पौधे लगाए जाएंगे . यहां एक रेस्टोरेंट और योग केंद्र भी बनाया जाएगा. इसके निर्माण में पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाएगा. इस पहल को वन विभाग और पर्यटन विभाग के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. विनोद वन का यह सिटी फॉरेस्ट पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन सकता है. दूसरा सिटी फॉरेस्ट तुर्कमानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित है. इस जगह को विकसित करने के लिए 2.05 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. यह क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण के साथ,साथ स्थानीय निवासियों के लिए खुली और स्वच्छ हवा प्रदान करेगा.
पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद
इन दोनों सिटी फॉरेस्ट के निर्माण का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि शहर के निवासियों को एक प्राकृतिक और स्वस्थ जीवनशैली प्रदान करना भी है. यहां आने वाले लोग प्रकृति के करीब महसूस करेंगे और अपनी व्यस्त दिनचर्या से राहत पा सकेंगे. गोरखपुर शहर वासियों लिए यह एक बेहतर एक्सपीरियंस होगा.
शहर को मिलेगी नई पहचान
नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि इस परियोजना की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और पहले चरण में भूमि का निरीक्षण और शिलान्यास कराया जाएगा. दोनों फॉरेस्ट के निर्माण में पर्यावरणीय नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. यह परियोजना गोरखपुर को एक नई पहचान देगी और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम साबित होगी. दोनों सिटी फॉरेस्ट न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 16:26 IST