UPSC Time Management: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं. इस परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के जवाब जानने के लिए लोकल 18 ने आईएएस अधिकारी जुनैद अहमद से बात की. जुनैद अहमद 2019 बैच के आईएएस हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 3 थी. जुनैद अहमद ने तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट कैसे करें इस पर कुछ जरुरी बातें बताई
यूपीएससी की तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट
आईएएस जुनैद अहमद ने बताया कि सिर्फ सिविल सेवा की परीक्षा ही नहीं बल्कि जीवन में भी टाइम मैनेजमेंट बहुत जरुरी होता है. टाइम मैनेजमेंट का सबसे जरूरी पहलू यह है कि तैयारी के लिए कोई फिक्स समय नहीं है. हर एस्पिरेंट का अपना फॉर्मूला होता है. हर अभ्यर्थी खुद तय करता है कि उसे कितना और कब पढ़ना है. लेकिन, इसके लिए सबसे अच्छा है कि छोटे गोल या टास्क बनाएं. उन्हें पूरा करने का टारगेट रखें.
छोटे टास्क बनाकर पूरा कीजिए
जुनैद ने कहा कि एक टास्क तय कीजिए. उसे पूरा करने में जुट जाइए. हर दिन का टास्क होना चाहिए. उदाहरण के लिए एनसीईआरटी का इतिहास का चैप्टर पढ़ना है तो इसके लिए टारगेट बना लीजिए. अब यह कितने समय में पूरा होगा यह आपको तय करना है. दिन और सप्ताह के हिसाब से तैयारी कीजिए. उन्होंने कहा कि एक दिन में 8 से 10 घंटा ही कोई पढ़ सकता है. इसे ज्यादा पढ़ने पर कुछ याद रखना भी मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही जब टारगेट पूरा हो जाए तो खुद को तोहफा दें.
इसे भी पढ़ें – Success Story: पहले अटेम्प्ट में बन गए CA, इन बातों को ध्यान में रखकर करते थे पढ़ाई, बताया इंटरनेट की कैसे ली मदद
समय और मेहनत से चीजें होंगी याद
यूपीएससी के लिए सिलेबस बहुत विस्तरित होता है. ऐसे में तैयारी के लिए सबसे जरूरी है कि आप टॉपिक को समय दें. समझने की कोशिश करें. पढ़ाई की प्रैक्टिस को लगातार जारी रखें. इससे आप आसानी से अपनी तैयारी कर पाएंगे.
Tags: Education, Local18, UPSC
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:22 IST