वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 7 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की अष्ठमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ शिव, अमृत सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कई लिहाज से बेहद रहने वाला है. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ अलग-अलग चींजों के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 7 जनवरी का दिन करियर के लिहाज से वृषभ राशि वालो के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा. इसके साथ ही आपकी आज आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
लव लाइफ से सुलझेंगे विवाद
वहीं, बात आपके लव लाइफ की करें तो आज के दिन आपके लव लाइफ में लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर ब्रेक भी लग सकती है. इसके लिए आपको अपने पार्टनर को समय देकर उससे बातचीत करनी होगी और अपनी बातों को उसे ठीक तरीके से समझाना होगा.
नए डील करने से बचे
इसके अलावा यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं तो आज आप पूरे दिन अपने काम में उलझे रहेंगे.आज आप किसी नए डील को लेकर फाइनल डिसीजन भी न लें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आप अपने कार्यक्षेत्र पर जाने से पहले हनुमान जी को चमेली का तेल जरूर चढ़ाए. इससे आपके जीवन और बिजनेस की समस्याएं दूर होंगी. आज के दिन आपको अपने खर्चे पर कंट्रोल भी रखना होगा. वरना इससे आपको आगे दिक्कत हो सकती है.
करें हनुमान चालीसा का पाठ
आज आपका शुभ अंक 5 और शुभ रंग ऑरेंज है. आज के दिन आप घर पर या किसी मंदिर में हनुमान जी का ध्यान करके यदि हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, तो इससे आपका दिन और भी बेहतर होगा.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 05:48 IST