- January 06, 2025, 23:33 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
हाथरस के पिलखुनिया गांव में शनिवार को एक विशालकाय अजगर खेत में दिखाई दिया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. जैसे ही ग्रामीणों ने अजगर को देखा, भीड़ वहां जमा हो गई. पहले तो ग्रामीणों ने अपनी कोशिशों से अजगर को भगाने की प्रयास किया, लेकिन अजगर अपनी जगह से हिला नहीं. इसके बाद, ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद अजगर को पकड़ने में सफल रही. टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया और उसे अपने साथ ले गई.