Last Updated:
Maha Kumbh Snan Important Days: महाकुंभ के अवसर पर संगम स्नान का बड़ा महत्व है. करीब 40 दिन तक चलने वाले महाकुंभ मेले में कई तिथियां संगम स्नान के लिए खास हैं. इन तिथियों पर देशभर से काफी लोग प्रयागराज के लिए निकलेंगे.
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में महाकुम्भ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए चित्रकूट जनपद में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव उन प्रमुख स्नान पर्वों वाले दिनों के लिए होगा जब-जब बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज की तरफ जाएंगे.
इन पर्वों पर रहेगा यातायात डायवर्जन
चित्रकूट की सीमा पर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले कुछ विशेष दिन हैं जिनमें भारी और मध्यम मालवाहनों के लिए प्रतिबंध लगाया जाएगा. ये प्रतिबंध आगामी प्रमुख स्नान पर्वों जैसे पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर लागू होंगे. इन पर्वों के दौरान केवल तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं से संबंधित वाहनों को ही चित्रकूट से प्रयागराज की ओर जाने की अनुमति होगी.
यातायात डायवर्जन की तारीखें
बता दें कि पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 और मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को चित्रकूट आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 11 जनवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे से 15 जनवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक रोड डायवर्जन रहेगा.
मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 के लिए 28 जनवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे से 30 जनवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
वसंत पंचमी 3 फरवरी 2025 के लिए 2 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे से 4 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
माघी पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 के लिए 11 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे से 13 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 के लिए 25 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे से 27 फरवरी 2025 की रात्रि 12:00 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इन रूटों पर रहेगा यातायात डायवर्जन
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के सतना से मझगवां हनुमान धारा होते हुए चित्रकूट आने वाले भारी और मध्यम मालवाहनों को बोड़ी पोखरी चौराहा से राजापुर, महेवा घाट और कौशाम्बी होते हुए भेजा जाएगा. ये वो सभी वाहन होंगे जो प्रयागराज होकर प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या जाना चाहते हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा से बरगढ़ चित्रकूट की सीमा पर आने वाले भारी और मध्यम मालवाहनों को बरगढ़ चौराहा से डायवर्ट कर लालता रोड चौराहा से राजापुर, महेवा घाट और कौशाम्बी होते हुए भेजा जाएगा. बांदा की तरफ से भरतकूप की सीमा रसिन बार्डर पर आने वाले यातायात को बोड़ी पोखरी चौराहा से राजापुर, महेवाघाट और कौशाम्बी होते हुए भेजा जाएगा.