मेष : आज नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. आजीविका के लिए किया जा रहा प्रयास सफल होगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान मिलेगा. राजनीति में किसी आंदोलन का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अवसर प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा पिता अथवा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी.
वृषभ : आज दिन सामान्य सुख एवं उन्नति दायक रहेगा. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय न लें. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक रुचि लेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए व्यवसाय की दृष्टि से लाभ की स्थिति सामान्य रहेगी. नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखने की आवश्यकता रहेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोई लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के संकेत हैं.
मिथुन : आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में आप अपने क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को कोई झटका लग सकता है. उद्योग धंधे की योजना में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
कर्क : आज संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्यों को करने वाले लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर भरोसा रखें. आजीविका के क्षेत्र में व्यक्तियों को पदोन्नति आदि होने के योग बनेंगे. रोजगार के लिए दर-दर भटकने जैसी स्थिति आ जाएगी. मन में निराशा एवं हताशा के भावना न आने दें. मित्रों से कुछ मतभेद होने की संभावना रहेगी.
सिंह : आज दिन अधिक शुभ फल कारक रहेगा. कार्य क्षेत्र में आने वाली विभिन्न बाधाएं कम होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सिद्ध होने से मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे. नवीन संपत्ति के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ नवीन जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे.
कन्या : आज प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. किसी महत्वपूर्ण पद के मिलने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. संपत्ति संबंधी कार्य में अधिक परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी. नया मकान अधिक क्रय करने की संभावना रहेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. नवीन व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है.
तुला : आज कार्य क्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है. जिसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी के बहकावे में न आए. बुद्धि विवेक से सोच समझकर कार्य करें. व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को स्वयं करने का प्रयत्न करें. दूसरों पर आश्रित न रहें. लंबी दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे. ऐसा कोई करना करें जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा पर किसी तरह का कोई असर आए. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ रहेगा. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.
वृश्चिक : आज रोजगार की तलाश पूरी होगी. उद्योग धंधे को शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. दुग्ध व्यापार में संलग्न लोगों को सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. विद्यार्थियों को उचित शिक्षा प्राप्ति हेतु दूर देश का शुभ समाचार प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
धनु : आज का दिन अधिक सुख उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसके फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्य पूरे होंगे. अपनी विचारधारा एवं भावना का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती न थोपें. कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर भी लाभ अधिक होगा. भूमि, भवन के क्रय विक्रय के लिए स्थिति अनुकूल है. आप कोई नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर : आज नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को बॉस से संबंध मधुर होंगे. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. राजनीति में विरोधियों को पछाड़कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त करेंगे. व्यापार में विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा का अवसर मिलेगा. पारिवारिक सदस्य कार्य क्षेत्र में सहयोगी सिद्ध होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. शेयर लॉटरी के कार्य में सफलता मिलेगी.
कुंभ : अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग हैं. किसी विशिष्ट व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएंगी. रोजी रोजगार की तलाश में दर दर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने देश को छोड़ दूर कहीं जाना पड़ सकता है. नौकरी में कोई सहयोगी किसी षड्यंत्र में फंसा सकता है. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकता है.
मीन : आज महत्वपूर्ण कार्य को दूसरे के भरोसे न छोड़ें. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्ति कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यापार करने वाले लोगों की व्यवसाय स्थिति सामान्य रहेगी. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. गायन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. संपत्ति में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्च अधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. राजनीतिक पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार में नए सदस्य का आगमन होगा. किसी दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 18:47 IST