Mahindra Yuvraj 215 Tractor: किसानों के पास कई सारे ट्रैक्टर के ऑप्शन हैं. लेकिन कुछ ट्रैक्टर ऐसे हैं जिनके धमाकेदार फीचर्स किसानों की मौज कर देते हैं. काम में बहुत मदद करते हैं. साथ ही पैदावार भी बड़ा देते हैं. हम बात कर रहे हैं महिंद्रा ने मिनी ट्रैक्टर की. इसकी मदद से किसानों के लिए बागवानी की खेती करना काफी आसान होगा.
महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर है धमाकेदार
लोकल 18 से बातचीत के दौरान एक निजी एजेंसी के मालिक सुशील जायसवाल बताते हैं कि यह ट्रैक्टर 15 हॉर्स पावर का है. इससे 1 मीटर का रोटावेटर भी चलाया जा सकता है और यह ट्रैक्टर किसान भाइयों के लिए काफी लाभदायक है. जो किसान भाई बागवानी की खेती करते हैं, जैसे केले की खेती और अमरूद की खेती उनके लिए ये बेस्ट है.
कीमत भी नहीं है ज्यादा
इस ट्रैक्टर पर सरकार के तरफ से काफी अच्छी छूट भी दी जाती है. ट्रैक्टर का शोरूम प्राइस 3 लाख 35 हजार रुपए हैं. लेकिन शुगर मिल की तरफ से इस ट्रैक्टर को 1 लाख 85 हजार रुपए में किसान भाई को दिया जा रहा है. सब्सिडी उन्हें किसान भाइयों को मिल पाएगी जो किसान भाई उसे शुगर मिल पर उनका किसान रजिस्टर्ड हो और किसान भाई का आईडी उनके शुगर मिल पर बना हुआ हो.
इसे भी पढ़ें – इसे भी पढ़ें – 2 लाख में घर ले आएं ये खास ट्रैक्टर…झट से कर देगा किसानों के सारे काम, कल्टीवेटर मिलेगा फ्री
क्यों है किसानों के लिए फायदेमंद?
1. सुशील जायसवाल बताते हैं कि महिंद्रा का युवराज ट्रैक्टर 15 हॉर्स पावर का एक सिलेंडर गाड़ी है.
2. इसे एक मीटर का रोटावेटर भी चलाया जा सकता है.
3. यह ट्रैक्टर उन किसानों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनके पास कम खेती है या जो किसान बागवानी की खेती कर रहे हैं.
4. सुशील जायसवाल बताते हैं कि किसान भाई केवल 50 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर घर ले जा सकते हैं.
Tags: Gonda news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 09:46 IST