संभल हिंसा के कई दंगाई दिल्ली में करीब एक महीने से छिपे हुए हैं.दिल्ली में छिपे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद कई अहम किरदारों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने संभल पुलिस के सामने खुलासा किया कि वो हिंसा के बाद से ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिपे बैठे थे ताकि मामला शांत होने के बाद वापसी कर सकें. दरअसल, संभल से दिल्ली जल्दी पहुंचा जा सकता है और दिल्ली के ओखला, जामिया, शाहीन बाग, जहांगीरपुरी और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के ऐसे इलाके हैं, जहां पर हिंसा के आरोपियों को पहचानने वाला भी कोई नहीं है.
पहली गिरफ्तारी बाटला हाउस से
ऐसा नहीं है कि हिंसा के आरोपी दिल्ली के इन्हीं इलाकों में पनाह लिए बैठे हैं. बल्कि पुलिस को आशंका है कि कई आरोपियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पनाह ली है और कोई न कोई रोजगार करने में लगे हैं ताकि संभल पुलिस से बचे रहें. दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से पहली गिरफ्तारी अदनान की हुई थी, जो हिंसा में शामिल था और उसके बाद अपने साथियों के साथ संभल छोड़ गया था.
जहांगीपुरी में छिपा था शाजेब
उसके बाद दूसरी गिरफ्तारी शाजेब नाम के आरोपी की हुई जिस पर एसपी संभल के ऊपर फायरिंग करने का आरोप था और उसकी लोकेशन भी जहांगीरपुरी और लक्ष्मीनगर में मिली थी. वो पुलिस की दबिश से बचने के लिए संभल में सरेंडर करने के लिए आया था. लेकिन पुलिस ने उससे पहले उसे दबोच लिया. तीसरा आरोपी सलीम नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके से पकड़ा गया, जो वहां मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था.
पुलिस की डर से दिल्ली में छिपे हैं उपद्रवी
24 नवंबर को जिस तरह के हालात संभल में उपद्रवियों ने बनाए थे उसके बाद उनका संभल आना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि कई आरोपियों ने देश की राजधानी दिल्ली में छिपने के ठिकाने तलाशे हैं. संभल पुलिस को शक है कि हिंसा के कई आरोपी दिल्ली में पनाह लेकर बैठे हैं, जो किसी न किसी रिश्तेदार या दोस्तों के पास छिपे बैठे हैं. लेकिन एक महीना से ज्यादा बीत जाने की वजह से अब पुलिस उन पर शिंकजा कसते जा रही है.
Tags: Sambhal News
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 06:53 IST