पीलीभीत : बीते तकरीबन 6 महीने से भी अधिक से पीलीभीत के ट्रांस शारदा (शारदा पार) आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुए था. नया साल शारदा पार के वाशिंदों के लिए कुछ महीनों के लिए ही सही लेकिन सहूलियत ले कर आया है. शारदा नदी पर पैंटून पुल का निर्माण हो गया है, पुल को 2 पहिया वाहनों और ट्रैक्टर के लिए शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि पीलीभीत जिले की आबादी का एक बड़ा हिस्सा शारदा नदी के किनारे बसा है.
शारदा नदी के पार भी तकरीबन 1 लाख से अधिक आबादी बसी है. इस इलाके की आबादी के पास जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 2 विकल्प होते हैं. पहला शारदा नदी पर बने पैंटूनपु पुल से आवागमन या फिर खीरी जिले के पलिया कस्बे के रास्ते सड़क मार्ग से . लेकिन सड़क मार्ग पुल की अपेक्षा अधिक लंबा पड़ता है. ऐसे में अधिकांश लोग पैंटून पुल से आवागमन का विकल्प चुनते हैं.
15 अक्टूबर से पुल को किया जाना था चालू
जब पहाड़ों पर बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर उफान पर रहता है. तब लगभग हर साल नदी से सटे इलाकों में बाढ़ का दंश देखने को मिलता है. इसी को देखते हुए पैंटून पुल को हटा दिया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी 15 जून को यह पुल पूरी तरह से हटा दिया गया था. शासन के निर्देशों के अनुसार इस पुल को 15 अक्टूबर को दोबारा से चालू किया जाना था लेकिन नियत तिथि से ढाई माह से भी अधिक बीत जाने के बाद भी लोग नाव के सहारे ही शारदा को पार करने को मजबूर थे.
4 पहिया वाहनों को करना पड़ेगा इंतजार
लेकिन नया साल शारदा पार आबादी के लिए राहत भरी खबर लाया है. शारदा नदी पर पैंटून पुल का निर्माण कर दो पहिया वाहन व ट्रैक्टर के लिए आवागमन शुरू कर दिया गया है. हालांकि चार पहिया वाहन व बड़े वाहनों के लिए इस पुल को सुचारू बनाने में तकरीबन एक सप्ताह और लगने कि उम्मीद है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 19:47 IST