मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लोगों के इलाज के लिए एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहां गरीब और मध्य वर्ग के लोग अपना इलाज करते हुए दिखाई देते हैं. यहां बड़ी उम्र के लोगों के लिए हार्ट अटैक से लेकर कार्डियो अटैक तक का इलाज मिल जाता है लेकिन बच्चों के इलाज के लोगों को दिल्ली या फिर प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता था. अब मेडिकल कॉलेज में ही बच्चों के दिल से संबंधित हर तरह की जांच और इलाज किया जा सकेगा. यह जानकारी लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुनेश तोमर ने दी.
जन्मजात बच्चों की भी हो सकेगी जांच
डॉ मुनेश तोमर बताती हैं कि प्रत्येक 100 में से एक ऐसा बच्चा होता है कि जो की दिल से संबंधित बीमारी से ग्रस्त होता है. जागरूकता के अभाव के कारण उसको सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता है और बीमारी घातक स्तर पर पहुंच जाती है. अब लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में नवजात की जांच उसका इलाज किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि सबसे खास बात यह है कि यहां पर ओपीडी में दिखाने के लिए मात्र एक रुपए का पर्चा बनवाना होगा. इसके साथ ही 100 रुपए की फीस में यहां पर फीटल एंजियोग्राफी की सुविधा भी मिलेगी. इतना ही नहीं बच्चों की एंजियोग्राफी से लेकर गर्भवती मां की फीटल ईको कार्डियोग्राफी भी यहां की जा सकेगी. इसके लिए यहां पर सभी तरह की आधुनिक मशीन मौजूद हैं.
यह है कुछ लक्षण
डॉ मुनेश तोमर कहती हैं कि नवजात बच्चों के लक्षण देखकर दिल की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. यदि बच्चा पैदा होने के बाद दूध नहीं पीता, उसका शरीर नीला रहता है और ज्यादा पसीना आता है या अन्य प्रकार की कोई भी समस्या हो तो तुरंत एक्सपर्ट को दिखाएं. हालांकि, वह कहती हैं कि जरूरी नहीं की सभी समस्याएं हृदय की बीमारी से संबंधित हों लेकिन एक्सपर्ट को दिखाना अच्छा रहेगा.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है यह बिल्डिंग
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक संचालित किया जा रहा है. यहां नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी औऱ कार्डियोलॉजी सहित विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट संचालित हैं. यहां आधुनिक सुविधाओं के बीच शासन द्वारा निर्धारित की गई दरों के अनुसार मरीज का इलाज किया जाता है. अब इसी विभाग में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी की सुविधा भी शुरू हो गई है.
Tags: Local18, Meerut news, Meerut news today
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 23:55 IST