छपरा:- जिले में बहुत सारे खेल खेलने वाले खिलाड़ी हजारों की संख्या में हैं. लेकिन जिस खेल को आप खेलते हैं, उसी खेल की कई खिलाड़ी अलग तरीके से तैयारी करते हैं या खेलते हैं. वैसे खिलाड़ियों की तरह तैयारी करने वाले कम ही लोग रहते हैं. ताइक्वांडो की हम बात करें, तो इस खेल को खेलने वाले सभी जिले में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन ताइक्वांडो का ही एक भाग पूमसे होता है, जिसको ताइक्वांडो का ही खिलाड़ी खेलना जानते हैं. पूमसे खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है.
ठंड में भी आ जाता है पसीना
कहा जाता है कि 100 में एक ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो इस खेल की तैयारी कर पाते हैं. इस खेल की तैयारी करने में इतनी ऊर्जा और मेहनत लगती है कि ठंड के मौसम में भी अभ्यास करने से पसीना इतना निकलता है कि कपड़े भीग जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसका स्टेप याद रखना काफी मुश्किल होता है. यही वजह है कि सभी खिलाड़ी पूमसे की तैयारी नहीं कर पाते हैं. इस खेल की तैयारी जिसका दिमाग तेज रहता है, मजबूत रहता है, वही खिलाड़ी कर पाता है. इसकी तैयारी छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत महात्मा बुद्ध स्पोर्ट्स अकादमी बिष्णु पुरा में कराई जाती है, जहां अनुभवी एनआईएस कोच- रबी शंकर शर्मा (द्वितीय डैन ब्लैक बेल्ट) बी.पी.एड के द्वारा तैयारी कराई जाती है. जिनसे प्रशिक्षण लेकर राजीव रंजन कुमार शर्मा अनामिका कुमारी राष्ट्रीय अस्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Job News: 2025 में मिल सकता है रोजगार, समस्तीपुर में यहां लगा जॉब कैंप, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी
इन चीजों का रखना पड़ता है ध्यान
Local 18 से रविशंकर शर्मा ने बताया कि ताइक्वांडो का ही एक भाग है पूमसे, जिसको सभी खिलाड़ी नहीं खेल पाते हैं. पूमसे खेलने वाले खिलाड़ियों को विशेष पांच किक ब्लॉक शरीर बैलेंस और स्टेप पर विशेष ध्यान देना पड़ता है, जो सेकंड में ही हरकत करके दिखाना पड़ता है. थोड़ी सी गली होने पर पॉइंट कट जाते हैं. छपरा में इस खेल की तैयारी करने वाले खिलाड़ी काफी कम संख्या में हैं. कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ी पूमसे की तैयारी कर पाते हैं. मेरे दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जाकर बिहार का प्रतिनिधित्व करके चल आए हैं. आने वाले दिनों में आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसको लेकर तैयारी कर रहे हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:17 IST