08
रतन राजपूत ने कहा, कुछ घंटों बाद मुझे दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाया गया. स्क्रिप्ट बिलकुल बेकार थी. कई लोग मुझसे कहते थे कि तुमने मना क्यों नहीं किया, लेकिन उस समय तुम्हें खुद पर शक होने लगता है कि तुम काम पाने के लिए पीछे छूट रही हो. तो मैं और मेरा दोस्त म्हाडा में ऑडिशन के लिए गए. यह बहुत ही अजीब जगह थी. जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि पूरी जगह गंदगी से भरी हुई थी, रोशनी खराब थी, कपड़े इधर-उधर बिखरे पड़े थे. मैंने देखा कि वहां एक लड़की शराब के कारण बेहोश पड़ी थी. मुझे लगा कि जो कुछ भी होना था, वह पहले ही हो चुका था. वह आदमी बाहर आया और मुझे डांटते हुए कहा ‘बॉयफ्रेंड के साथ क्यों आई हूं.’ मैंने उससे कहा कि यह मेरा भाई है. उस ड्रिंक में कुछ ऐसा था जो होश में होने के बावजूद आपको बेकाबू महसूस कराता था. हमने सॉरी कहा और वहं से भाग गए.”