नई दिल्ली. देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया है. इसी लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहते हुए फैंस को नए साल 2025 की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
काजोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पति अजय देवगन, बेटे युग और बेटी निसा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीरें शेयर की. नए साल के सेलिब्रेशन में उनकी मां भी नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहा काजोल का पोस्ट
काजोल सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पोस्ट शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ यह समापन! निश्चित रूप से ये किसी फिल्म के खत्म होने से ज्यादा बेहतर है. आप सभी को आने वाले वर्ष की शुभकामनाएं. आपके घर मेहमान आते रहें, आपकी टेबल खाने से भरी रहें। आप सभी खूब पार्टी करते रहें और आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करें कि आपकी पार्टी कितनी लंबी और मजेदार हैं. आप हमेशा खुश रहें और खुशियां बांटते रहें.’