टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच खेल रही है। इस सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में के बीच भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया इस मुकाबले में अभी मजबूत स्थिति में नजर आ ही रही थी कि जसप्रीत बुमराह ने अचानक से मैदान छोड़ दिया। उन्हें मैदान छोड़कर जाता देख हर फैंस का धड़कनें तेज हो गई। जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। बुमराह ने मैदान छोड़ने के थोड़ी देर बाद ही स्टेडियम भी छोड़ दिया। वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह गाड़ी में बैठकर रवाना होते दिखाई पड़े।