मुंबई: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने एक बार फिर बॉलीवुड पर तीखा प्रहार किया है. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में न तो ‘पुष्पा: द राइज’ और न ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ जैसी फिल्म बनाने की क्षमता है. सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है.
‘हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब जोखिम लेने से डरती है. वे कुछ समझते ही नहीं हैं. वे ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि उनके पास इसे बनाने का दिमाग ही नहीं है. साउथ में फिल्ममेकर पर निवेश किया जाता है और उन्हें सशक्त बनाया जाता है लेकिन यहां, हर कोई सिर्फ ‘यूनिवर्स’ बनाने में लगा है. क्या वे अपनी खुद की यूनिवर्स को समझते हैं? ये घमंड है. जब आप यूनिवर्स बनाते हैं, तो आप खुद को भगवान समझने लगते हैं.’
‘पुष्पा 2: द रूल’ की ऐतिहासिक सफलता
सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2’ में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने अब तक ₹1760 करोड़ की वैश्विक कमाई की है और ये जल्द ही ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है.
स्टूडियो मॉडल पर कड़ी टिप्पणी
अनुराग ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के स्टूडियो मॉडल को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि ये मॉडल क्रिएटिविटी के लिए जगह ही नहीं छोड़ता. उन्होंने अपनी फिल्म ‘केनेडी’ का उदाहरण दिया, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया था लेकिन ये भारत में रिलीज नहीं हो पाई. उन्होंने कहा, “मैंने खुद को ‘केनेडी’ से अलग कर लिया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ये ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी स्थिति में फंसे. अब मैं किसी चीज को अपने जीवन में मुझे नीचे खींचने नहीं दूंगा.”
‘केनेडी’ और अनुराग का फिल्मी सफर
‘केनेडी’ में राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म ने कांस सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में वाहवाही बटोरी. हालांकि, अनुराग ने इसके बाद कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, लेकिन वे ‘लियो’, ‘महाराजा’ और ‘विदुथलाई पार्ट 2’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
अनुराग कश्यप के बयानों ने एक बार फिर बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इस आलोचना को स्वीकार कर बदलाव की ओर बढ़ेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
Tags: Anurag Kashyap, Entertainment
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 12:19 IST