मुंबई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के साथ पोस्ट शेयर कर खुद को धन्य बताया. निर्देशक ने बताया कि खेर साहब न केवल एक बेहतरीन अभिनेता, बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं. ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. अपने खास दोस्त अनुपम खेर के साथ सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खेर साहब सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक ऐसे दोस्त हैं जो परिवार की तरह हैं.”
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, आपकी गर्मजोशी और समझदारी हर पल को कभी ना भूलने वाला बना देती है. मैं वाकई धन्य हूं कि आप मेरे साथ हैं!” शेयर की गए वीडियो में अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ निर्देशक की पत्नी और निर्माता पल्लवी जोशी भी दिखाई दीं.
Kher Saab isn’t just an incredible actor but a friend who’s more like family. Whether on-screen or off, your warmth and wisdom make every moment unforgettable.@AnupamPKher, truly blessed to have you by my side! ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/2UKSoxwK27
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 31, 2024