नई दिल्ली. नए साल में उत्तर प्रदेश या बिहार की ओर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें. वरना आपको स्टेशन से लौटना पड़ सकता है. पूर्व मध्य रेलवे 80 ट्रेनों का टाइम टेबल, नंबर या रूट में बदलाव किया है, जो पहली जनवरी से लागू होने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है, जो आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इसमें बिहार, यूपी के अलावा अन्य शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
रेलवे बोर्ड के अनुसार नए टाइम टेबल में 5 जोड़ी ट्रेनों के नंबर में परिवर्तन, 68 का शेड्यूल चेंज एवं एक जोड़ी ट्रेन के मार्ग का विस्तार किया जा रहा है. आइए जानें प्रमुख ट्रेनों का नया टाइम टेबल-
इन ट्रेनों का नंबर बदला
. 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस, 4 जनवरी, 2025 से ट्रेन नंबर 15031/15032 से चलाई जायेगी.
. 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 4 मार्च, 2025 से ट्रेन नंबर 15034/15033 से चलाई जायेगी.
. 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, 05 मार्च, 2025 से नए नंबर 15109/15110 से चलाई जायेगी.
. 12527/12528 रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस, 10 मार्च, 2025 से नए नंबर 15063/15064 से चलाई जायेगी.
. 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 7 जनवरी, 2025 से नए नंबर 22583 से तथा 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 09 जनवरी, 2025 से नए नंबर 22584 से चलाई जायेगी.
1 जनवरी, 2025 से आगमन/प्रस्थान के समय में परिवर्तन
. 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.40 बजे पहुँचेगी.
. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 01.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 1.00 बजे छूटेगी.
. 15102 (परिवर्तित गाड़ी संख्या 22584) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.00 बजे छूटेगी.
. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.25 बजे छूटेगी.
. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र जं. एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 03.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.30 बजे प्रस्थान करेगी.
. 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.10 बजे छूटेगी.
. 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.
. 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.
. 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.
. 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा बस्ती से 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी.
. 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 05.40 बजे के स्थान पर 05.34 बजे तथा बस्ती से 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी.
. 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 07.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.15 बजे प्रस्थान करेगी.
. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी.
. 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी.
. 18630 गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 3.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 2.40 बजे प्रस्थान करेगी, देवरिया सदर से 4.40 बजे के स्थान पर 16.10 बजे बजे छूटेगी.
. 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 9.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 9.20 बजे प्रस्थान करेगी.
. 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 9.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 9.20 बजे प्रस्थान करेगी.
. 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 10.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.25 बजे प्रस्थान करेगी.
. 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 23.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.55 बजे प्रस्थान करेगी.
रूट एक्सटेंशन
. 05091 (परिवर्तित संख्या 55091)/05092 (परिवर्तित संख्या 55092) गोंडा-सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार 1 जनवरी, 2025 से सीतापुर सिटी से/तक किया जायेगा.
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 19:58 IST