पटना:- 2025 की शुरुआत होने से पहले ही कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इस ठंड से भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार भी परेशान हो गए हैं. दरअसल न्यू ईयर के मौके पर वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने शीतलहरी का बहाना बनाकर मिलने से मना कर दिया. इस वजह से खेसारी बेचारे परेशान हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल यह सीन रियल लाइफ का नहीं, बल्कि रील लाइफ का है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना “शीतलहरी” रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. लोगों ने कहा, यह बेस्ट जाड़ा सॉन्ग है.
मस्ती मजाक से भरा है यह सॉन्ग
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी और नेहा राज की जोड़ी ने इस ठंडी में दर्शकों के मनोरंजन का बीड़ा उठाया है. गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच मस्ती मजाक से भरा यह सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल इस सॉन्ग में खेसारी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की जिद करते हैं. वे कहते हैं, “जाड़ा में खड़ा बानी मिलेला तोहरा, तू बारु घर में हम बानी बहरा. ना अइबु त जिंदगी हो जाई तबाह”. इसपर नेहा राज कहती है, “शीतलहरी बहरी बा, हम करअ तानी”. पूरे गाने में खेसारी, नेहा से मिलने की मिन्नत करते रहते हैं. इस सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोग इसे बेस्ट जाड़ा सॉन्ग कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- कैसा सिला दिया ये वफा का…पड़ोसी बना प्रेमी, एक साल शादी का झांसा देकर किया ‘कांड’, अब दिखाया असली रंग
रिलीज होते ही करने लगा ट्रेंड
26 दिसंबर को खेसारी और नेहा राज का “शीतलहरी” गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया. देखते ही देखते यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. चार दिनों इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और करीब डेढ़ लाख लोगों ने लाइक भी किया है. यह गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट के दूसरे नंबर पर है. इस गाने में फुल मस्ती और कई दिलचस्प सीन देखने को मिलेंगे.
“शीतलहरी” गाने में खेसारी और नेहा राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है और कंपोज आदर्श सिंह ने किया है. वीडियो के डायरेक्टर पवन पाल हैं और एडिट अंगद पाल ने किया है. गाने का वीडियो भी बेहद मजेदार है और इसमें फुल मस्ती के साथ कई दिलचस्प सीन देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि यह गाना दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हो रहा है. “शीतलहरी” गाना ठंड के मौसम का खास तोहफा बन गया है और दर्शकों के दिलों को खूब गर्माहट दे रहा है.
Tags: Bhojpuri Song, Khesari Bhojpuri Song, Khesari lal yadav, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:44 IST